/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/viral-video-1-2025-07-20-18-07-18.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, नवजात बच्चों को छह महीने तक केवल मां का दूध ही देना चाहिए। लेकिन कुछ महिलाओं को ज्यादा मात्रा में ब्रेस्ट मिल्क बनता है, जिससे उन्हें अतिरिक्त दूध को पंप करके निकालना पड़ता है। विदेशों में अब कुछ महिलाएं इसी दूध को बेचकर मोटी कमाई कर रही हैं। हाल ही में एक अमेरिकी महिला की चर्चा हो रही है, जिन्होंने ब्रेस्ट मिल्क बेचकर रोजाना 66,000 रुपये कमाए।
फेसबुक के जरिए करती हैं सेल
अटलांटा की रहने वाली कीरा विलियम्स ने बताया कि वह मातृत्व को एक व्यापार में बदल चुकी हैं। कीरा रोजाना 800 डॉलर (करीब 66,000 रुपये) ब्रेस्ट मिल्क बेचकर कमा रही हैं। वह अपने दूध को फेसबुक पर बेचती हैं और अब तक 3,500 औंस (100 लीटर से ज्यादा) दूध बेच चुकी हैं। उनका मुख्य ग्राहक वर्ग दूसरी महिलाएं हैं, जिनके पास खुद दूध नहीं बनता। सबसे हैरानी की बात यह है कि उनके ग्राहक बॉडीबिल्डर भी हैं, जो इसे प्री-वर्कआउट ड्रिंक के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। वे ब्रेस्ट मिल्क को "प्राकृतिक प्रोटीन शेक" मानते हैं और इसके लिए वे एक औंस पर 2 डॉलर तक भुगतान करते हैं, जबकि अधिकांश महिलाएं इसे 50 सेंट प्रति औंस में बेचती हैं।
महिला की सफलता और ग्राहकों की विविधता
कीरा का कहना है कि वह इस बात से खुश हैं कि वह दूसरों की जरूरतों को पूरा करने में मदद कर रही हैं। हालांकि, कीरा ने बताया कि कभी-कभी उन्हें पुरुष ग्राहकों से अजीब इरादों वाले संदेश मिलते हैं, और इस प्रकार के ग्राहकों से सतर्क रहना पड़ता है। फिर भी, वह इस "वर्चुअल माइनफील्ड" को समझदारी से पार करती हैं।
ब्रेस्ट मिल्क में विटामिन A, B6, B12, D, कैल्शियम, आयरन और जिंक जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं, जो इसे सुपरफूड बनाते हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान, वैज्ञानिकों ने इसके एंटीबॉडी गुणों को ध्यान में रखते हुए इसे संभावित इलाज के रूप में भी देखा। इस वजह से ब्रेस्ट मिल्क की मांग में और वृद्धि हुई है।