/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/6XsAsKSCjx1lHEyVPE2a.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केरल से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी ने नदी के किनारे फंसी भारी-भरकम SUV को अपनी सूंड से खींचकर बाहर निकाल दिया। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इंस्टाग्राम यूजर सैद अलविकोया द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
हाथी ने खींची सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV
वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV नदी किनारे कीचड़ में फंस गई थी। गाड़ी के तीन टायर पानी में धंसे हुए थे और उसे निकाल पाना मुश्किल लग रहा था। तभी एक महावत हाथी के साथ आता है और कार के अगले हिस्से में रस्सी बांधकर उसे हाथी की सूंड से कस देता है। महावत के इशारे पर हाथी कार को खींचना शुरू करता है और कुछ ही सेकंड में उसे पूरी तरह से सूखी जमीन पर ले आता है।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, "तिरुवेगपुरा शंकरनारायणन हमारा छोटा हाथी।" यह वीडियो सिर्फ एक घटना नहीं बल्कि प्रकृति और इंसान के बीच के अनोखे तालमेल का प्रतीक बन गया है। लोग हाथी की ताकत और उसकी समझदारी की तारीफ कर रहे हैं। यह वीडियो एक बार फिर यह साबित करता है कि असली हीरो हमेशा इंसानों के रूप में नहीं आते कभी-कभी वो चार पैर, एक लंबी सूंड और शांत लेकिन अटूट ताकत के साथ आते हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो पर तरह- तरह के और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। गजराज ने जिस आसानी से कार को बाहर निकाल देता है, लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।