/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/itawah-news-2025-07-18-14-47-47.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।उत्तरप्रदेश के इटावा में बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम राहतपुर से एक शर्मसार करने देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने पिता के साथ मिलकर वृद्ध ससुर की जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने ससुर को चारपाई पर लिटाकर उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और जमकर थप्पड़ लगाए। इस दौरान बहू का पिता मौके पर मौजूद खड़े होकर सब देखता रहा। वीडियो वायरल होते ही बकेवर पुलिस ने बहू और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उत्तरप्रदेश के इटावा में बकेवर थाना क्षेत्र से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पिता के साथ मिलकर सुसर को जमकर थप्पड़ ही थप्पड़ मारे। #UttarPradesh#UPNews#Etawahpolice#viralvideopic.twitter.com/H32drqfXhM
— Suraj Ghafil (@SurajKu44116827) July 18, 2025
ससुर ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
यहाँ के रहने वाले जयकिशन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके बेटे धर्मेंद्र की पत्नी सुमित्रा उर्फ निधि लगभग एक महीने पहले अपने पिता के साथ मायके चली गई थी। 16 जुलाई को वह अचानक अपने पिता के साथ वापस गांव आई और पांच हजार रुपये की मांग करने लगी। जब ससुर ने पैसे देने से इनकार किया, तो बहू गुस्से में आ गई और अपने पिता के साथ मिलकर जयकिशन के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगी। बजुर्ग की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर आए और किसी तरह उन्हें छुड़ाया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि बहू ने शादी में मिले जेवरात और नकदी भी अपने साथ ले ली और जान से मारने की धमकी देकर वहां से चली गई।
महिला का पति के साथ रहने से इंकार
जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला ने पिछले महीने ही बच्चे को जन्म दिया था, तभी वो मायके चली गई थी। फिर अचानक से अपने पिता के साथ आकर ससुर से पैसे मांगने लगी। ससुर ने कहा कि बहू हमारे साथ रहेगी तभी हम इसको पैसे देंगे। बता दें, कि महिला ने अपने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया है, जिसके कारण सारा विवाद खड़ा हुआ।