/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/kavar-edit-2025-07-18-14-55-10.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद में सावन में उमड़ने वाली कांवड़ियो की भीड़ को लेकर सजग यातायात व पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। दूसरे सोमवार से पहले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। वहीं, कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को बंद नहीं किया
मुरादाबाद में सावन में उमड़ने वाली कांवड़ियों की भीड़ को लेकर सजग यातायात व पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। दूसरे सोमवार से पहले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। शुक्रवार की शाम से ही दिल्ली, मेरठ हाईवे पर वाहनों पर पाबंदी रहेगी। डायवर्जन सोमवार की शाम चार बजे तक रहेगा। जबकि कार, जीप आदि हल्के वाहनों के 20 जुलाई की सुबह आठ बजे डायवर्जन लागू हो जाएगा। सावन माह में कांवड़िएं ब्रजघाट या हरिद्वार जल लेने जाते है। फिर वापस लौटते है।
21 और 22 जुलाई को डीएमई को वनवे किया जाएगा
कांवड़ियों के जाने का सिलसिला शुक्रवार से ही शुरु जाता है। इस बार भी शुक्रवार आज से रुट डायवर्जन का प्लान लागू हो जाएगा। शुक्रवार की शाम से बस, मालवाहक व भारी वाहनों के दिल्ली, मेरठ हाईवे पर आने जाने में पाबंदी रहेगी। यातायात पुलिस निरीक्षक अनुराधा सिंघल का कहना है कि मुरादाबाद-डिडौली-जोया-गजरौला ब्रजघाट कांवड़ मार्ग पर डायवर्जन आज शाम से छह बजे से लागू होकर सोमवार की शाम चार बजे लागू रहेगा।
कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को बंद नहीं किया जाएगा। जिनको मेरठ से दिल्ली आना-जाना है, वह आराम से यात्रा कर सकेंगे। डीआईजी के आदेश पर मेरठ और गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक ने प्लानिंग तैयार की है। एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों का आना-जाना 19 जुलाई से बंद किया जाएगा, जबकि कांवड़ यात्रा के आखिरी दिन 21 और 22 जुलाई को डीएमई को वनवे किया जाएगा।
डीआइजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चौपहिया वाहनों को संचालन कांवड़ यात्रा के दौरान जारी रहेगा। रात एक से तीन बजे तक एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों का संचालन हो रहा है. जिसमें शहर के लिए जरूरी सामान लेकर आने वाले बड़े वाहनों को भेजा जाता है। इन वाहनों को 19 जुलाई की रात से रोका जाएगा और दूसरे रूट से मेरठ-दिल्ली के बीच आएंगे जाएंगे।
यह भी पढ़ें:जामा मस्जिद सर्वे बवाल की मजिस्ट्रियल जांच फिर शुरू, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: आशीष सिंह ताइक्वांडो की इंडिया टीम में शामिल होकर शहर का नाम किया रोशन, 23 जुलाई से मलेशिया में खेलेंगे
यह भी पढ़ें:अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की भीषण टक्कर, मासूम बच्ची और टीचर की मौत 13 घायल
यह भी पढ़ें:पंद्रह साल पुरानी रंजिश में हमला, कोर्ट के फैसले से पहले किशोरी सहित पांच पर धारदार हथियारों से वार