Advertisment

ग्लैमरस अंदाज में सांप पकड़ने वाली लड़की का Video Viral, सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

इंस्टाग्राम पर साइबा नाम की एक ग्लैमरस स्नेक कैचर लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिना डरे एक धामन सांप को पकड़ती नजर आ रही हैं।

author-image
Suraj Kumar
viral video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। सांप पकड़ने वालों को अक्सर गंभीर और रफ-टफ लुक में देखा जाता है, लेकिन इन दिनों एक ग्लैमरस स्नेक कैचर लड़की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसने इस साहसी काम को एक अलग ही अंदाज़ में पेश किया है। वायरल वीडियो में यह युवती बिना किसी डर के एक ज़िंदा सांप को पकड़ते हुए नज़र आ रही है, जिसे देख आम लोग सहम जाएं।

बिना डरे इस तरह पकड़ा सांप 

वीडियो में दिख रही लड़की का नाम साइबा (Saiba) बताया जा रहा है। वह एक निर्माणाधीन इमारत के पास पहुंचती हैं, जहां प्लास्टिक के टब के नीचे एक धामन सांप छिपा होता है। सांप ज़हरीला नहीं होता, लेकिन उसका आकार और हरकतें डर पैदा कर सकती हैं। साइबा बिना किसी डर के स्टाइल में टब हटाती हैं, सांप की पूंछ पकड़ती हैं और फिर उसे एक कंटेनर में बंद कर खेत में जाकर छोड़ देती हैं।

मेकअप लगा के पकड़ा सांप 

इस वीडियो में साइबा न सिर्फ आत्मविश्वास से भरी दिखती हैं, बल्कि उनका फैशनेबल लुक—स्टाइलिश कपड़े, मेकअप और परफेक्ट कैरी—भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें "ग्लैमरस एनिमल रेस्क्युअर" कहा जा रहा है।

Advertisment

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

अब तक इस वीडियो को 8 करोड़ से अधिक व्यूज़ और 27 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग उनके आत्मविश्वास की सराहना कर रहे हैं। कुछ मज़ेदार कमेंट्स में उन्हें "इच्छाधारी नागिन" तक कहा गया है, जबकि कुछ ने उनके साहसिक काम को खतरनाक भी बताया।

साइबा के लिए यह सिर्फ एक स्टाइल स्टेटमेंट नहीं, बल्कि जानवरों को बचाने का एक जुनून है। वे अपने काम को जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से करती हैं, जिससे लोगों में सांपों के प्रति जागरूकता और समझ भी बढ़ रही है।

Viral Video  social media 

social media Viral Video
Advertisment
Advertisment