/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/rn2ipauNQmPYXJd2c8in.jpg)
चीन के वुहान से ही कोरोना फैला था
कोराना महामारी को आए हुए इस वर्ष पांच साल हो गए हैं। लोग आज भी जब इस बारे में बात करते हैं तो सिहर जाते हैं। वो मंजर बहुत ही भयावह था, इस बीमारी ने सभी को घरों में कैद करने पर मजबूर कर दिया था। चीन के वुहान शहर से फैली इस बीमारी ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। इस घटना के बाद चीन वुहान शहर में क्या बदलाव आया, ये शहर अब कैसे जी रहा है आज हम इसी के बारे में बातीचीत करेंगे।
अस्पताल को कर दिया गया बंद
23 जनवरी, 2020 को कोविड 19 के वायरस के बाद इस शहर को 76 दिनों के लिए सील कर दिया था। पहली बार ये वायरस इसी शहर के हुओशेंसन अस्पताल में सामने आया था। ये अस्पताल अब बंद हो गया है। यहां के रहने वाले लोग इस घटना के बाद से आगे बढ़ गए हैं। अधिकारी भी इस पर बातचीत करने से बचते हैं।
Fertilizer का अंधाधुंध इस्तेमाल खतरनाक, फूलों की पैदावार पर पड़ रहा है असर
छीन लिया शहर का शोर
कोविड़ के पहले ये शहर बहुत भीड़- भाड़ वाला हुआ करता था, लेकिन अब यहां के ज्यादातर इलाकों में सन्नाटा ही नजर आता है। 20 साल के यूनिवर्सिटी छात्र और वुहान के निवासी जैक हे ने बताया कि लोग आगे बढ़़ रहे हैं और पुरानी यादें धुधली होती जा रही हैं। उन्होंने बताया कि लोकडाउन के समय वो हाईस्कूल में थे और घर पर ही रहकर ऑनलाइन के माध्यम से पढाई की थी।
फूड मार्केट भी हो गई बंद
हुआनान सीफूड होलसेल मार्केट वो जगह है जहां से इस कोरोना वायरस के आने की आशंका लगाई है। उस जगह को अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और वहां पर एक दीवार बनाई गई है, ताकि लोग उस जगह को देख ना सकें। वुहान में कोरोना के दौरान मारे गए लोगों का कोई स्मारक नहीं है। एक स्थानीय व्यापारी ने बताया कि यहां पहले जैसा बाजार नहीं रह गया है।
यह भी देखें: Barrier Reef: ऑस्ट्रेलिया का ग्रेट बैरियर रीफ खतरे में , ये है वजह