Advertisment

अगर Baba Banga की ये भविष्यवाणियां सच हुईं तो 2025 में दुनिया...!

बाबा बेंगा ने 2025 को लेकर भी कुछ ऐसी ही भविष्यवाणियां की हैं। उन्होंने कहा है कि 2025 महाविनाश की शुरुआत का साल होगा। जिसमें उन्होंने मुसलमानों के प्रभुत्व, प्राकृतिक आपदाओं...

author-image
Kamal K Singh
एडिट
Baba Vanga

Baba Vanga Photograph: (google )

दिल्ली वाईबीएन नेटवर्क:आप सभी बाबा बेंगा को तो जानते ही होंगे जिन्हें बाल्कन का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है। उन्होंने अपने पूरे जीवन में कुछ ऐसी भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित हुईं। Baba Banga ने 2025 को लेकर भी कुछ ऐसी ही भविष्यवाणियां की हैं। 

उन्होंने कहा है कि 2025 महाविनाश की शुरुआत का साल होगा। जिसमें उन्होंने मुसलमानों के प्रभुत्व, प्राकृतिक आपदाओं और वैश्विक संकट समेत कई बातों का जिक्र किया है। बाबा बेंगा आज से करीब 45 साल आगे की भविष्यवाणियां कर चुके हैं। तो आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा है कि 2025 महाविनाश की शुरुआत का साल होगा।

https://youngbharatnews.com/sports/virat-kohli-again-gets-out-knicking-ball-outside-off-stump-against-australia-in-border-gavaskar-trophy-8588248

2025 में Baba Banga की भविष्यवाणियां क्या हैं?

अपनी भविष्यवाणी में बाबा वेंगा ने कहा है कि 2025 में कई मोर्चों पर महायुद्ध होगा। इन युद्धों का परिणाम इतना भयानक होगा कि मनुष्य को अपने अस्तित्व के लिए नए संसाधनों की तलाश करनी पड़ेगी। दुनिया की आबादी तेजी से घटेगी। उन्होंने कहा है कि 2025 में प्राकृतिक आपदाओं का भी दौर रहेगा, इस साल ब्राजील में ज्वालामुखी विस्फोट के साथ बाढ़ की भी भयंकर समस्या आ सकती है।

Advertisment
Baba Vanga 1
Baba Vanga 1 Photograph: (google )

यह भी पढ़ें :1 January से बदल गए हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

इतना ही नहीं उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में यह भी कहा है कि कोई विकसित देश जैविक हथियार भी लॉन्च कर सकता है, जिससे पूरी दुनिया की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। यूरोप में 2025 से ही भीषण संघर्ष शुरू होने की आशंका है, जिससे बड़े पैमाने पर तबाही मचेगी और यूरोप की बड़ी आबादी पर गंभीर खतरा मंडराएगा। बाबा वेंगा के मुताबिक धरती का अंत साल 5079 में आएगा, लेकिन इसकी शुरुआत 2025 से ही होगी।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां कितनी सटीक हैं?

Advertisment

बाबा वेंगा की कई ऐसी भविष्यवाणियाँ हैं जो बाद में सच साबित हुई हैं। जैसे कि उन्होंने पहले रूस-यूक्रेन संघर्ष के बारे में भविष्यवाणी की थी, जो बाद में सच साबित हुई। इसके अलावा अमेरिका में हुए 9-11 हमले को लेकर भी उनकी भविष्यवाणियाँ सच साबित हुईं। आपको बता दें कि बाबा वेंगा की मृत्यु 27 साल पहले यानी 1996 में हो गई थी, लेकिन उन्होंने 5079 तक की भविष्यवाणियाँ की हैं। उन्होंने 5079 में धरती के खत्म होने का भी दावा किया है।

Advertisment
Advertisment