/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/snake-viral-video-2025-06-23-17-12-19.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।सांपों का नाम सुनते ही रूह कांप जाती है और अगर बात किंग कोबरा की हो तो डर का लेवल कई गुना बढ़ जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की हिम्मत जवाब दे जाए। इस वीडियो में विशालकाय किंग कोबरा अपने शरीर का बड़ा हिस्सा उठाकर फन फैलाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुका है और लाखों बार देखा जा चुका है। हैरानी की बात यह है कि वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर लोगों के दिलों में डर भरने लौट आया है।
जब जमीन से ऊपर उठा 'जहर का बादशाह'
A very proud king Cobra
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) June 23, 2025
pic.twitter.com/HqEvUXhJZ5
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @gunsnrosesgirl3 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। महज 10 सेकंड के इस वीडियो ने लोगों की धड़कनें तेज कर दी हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोबरा जमीन पर फैला हुआ था, लेकिन अचानक अपने शरीर का बड़ा हिस्सा उठाकर फन फैला लिया। उसकी ऊंचाई और आक्रामक मुद्रा देखकर ऐसा लग रहा था मानो वो सीधे दुश्मन को चेतावनी दे रहा हो—"सावधान! मेरे रास्ते में मत आना।"
इंटरनेट पर छाया किंग कोबरा का खौफ
वीडियो वायरल होते ही लोग कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। एक यूजर ने लिखा, “हजार दुश्मनों से नहीं डरता, लेकिन अगर सामने किंग कोबरा आ जाए तो कांपना तय है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये जितना खतरनाक है, उतना ही शांत स्वभाव का भी है। जंगल में अगर मिल जाए तो पहले चेतावनी देता है, फिर हमला करता है।” जानकारी के लिए बता दें कि किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है, जिसकी लंबाई 18 फीट तक हो सकती है। ये अपने शरीर का एक तिहाई हिस्सा ऊपर उठाकर दुश्मन को डराने का काम करता है। हालांकि, स्वभाव से ये बेहद शांत होते हैं और बिना वजह हमला नहीं करते।
तो अगली बार अगर किसी जंगल में जाने का मन हो, तो किंग कोबरा के इलाके में कदम रखते वक्त दोगुनी सावधानी जरूर बरतें।
Viral Video | social media