Advertisment

लॉक तोड़ने की नई तकनीक वायरल, घर की सुरक्षा पर उठे सवाल

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। इसमें एक चोर पेट्रोल और लाइटर की मदद से कुछ सेकंड में ताला खोलता दिखता है। यह ट्रिक प्लास्टिक पुर्जों वाले तालों को पिघलाकर खोली जाती है।

author-image
Suraj Kumar
viral video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।अब सिर्फ दरवाजा बंद करना या ताला लगाना घर और कीमती सामान की सुरक्षा की गारंटी नहीं रह गई है। पहले जहां ताला तोड़ना एक कठिन, शोरगुल वाला और समय लेने वाला काम होता था, अब कुछ सेकंड में ही ताले खोले जा सकते हैं, वो भी बिना कोई आवाज किए। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

चंद सेकंड्स में तोड दिया ताला 

इस वीडियो में एक चोर एक बेहद आसान ट्रिक दिखाता है, जिससे वह कुछ सेकंड में ताला खोल देता है। वह पेट्रोल से भरी एक सिरिंज का उपयोग करता है और ताले के अंदर पेट्रोल डालने के बाद एक लाइटर से उसे जला देता है। आग की वजह से ताले के अंदर लगे प्लास्टिक के हिस्से पिघल जाते हैं, जिससे ताला आसानी से खुल जाता है। चोर वीडियो में यह भी बताता है कि आजकल के कई आधुनिक ताले अंदर से प्लास्टिक की परतों से बने होते हैं, जो गर्मी से पिघलकर कमजोर हो जाते हैं।

यूजर्स की चिंता और प्रतिक्रियाएं

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने चिंता जताई। एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, "अगर चीन 2025 में है, तो हमारे चोर 3030 में जी रहे हैं।" वहीं, किसी ने कहा, "अब तो ताले पर भी भरोसा नहीं रहा।" हालांकि कुछ लोगों ने इस वीडियो की असलियत पर सवाल भी उठाए। एक यूजर ने लिखा कि उसने वीडियो में दिखाए तरीके को आजमाया, लेकिन उससे ताला नहीं खुला। इससे लगता है कि यह ट्रिक हर ताले पर काम नहीं करती या फिर वीडियो सिर्फ व्यूज बटोरने के लिए बनाया गया हो सकता है।

Advertisment

इस तरह के वीडियो ने लोगों को अलर्ट कर दिया है कि सुरक्षा को लेकर अब पहले से कहीं ज्‍यादा सतर्क रहने की जरूरत है। यह घटना यह भी दर्शाती है कि सिर्फ ताला लगाना काफी नहीं, बल्कि सुरक्षा के लिए बेहतर विकल्पों की जरूरत है।

Viral Video | social media

Viral Video social media
Advertisment
Advertisment