Advertisment

स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर साहस और शालीनता का हुआ मिलन, एक साथ दिखे मोर और बाघ; Viral Video

स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर बाघ और मोर का एक साथ जंगल में टहलते हुए दुर्लभ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह दृश्य भारत की शक्ति और शालीनता का प्रतीक माना गया

author-image
Suraj Kumar
tiger and peacock viral video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।भारत का राष्‍ट्रीय पशु बाघ है और राष्‍ट्रीय पक्षी मोर है। ये बात तो सभी जानते ही होंगे। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोर और बाघ एक ही फ्रेम में दिख रहे हैं। भारत की समृद्ध विरासत के प्रतीक, बाघ और मोर, एक अनोखे दृश्य में एक साथ दिखाई दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ मोर के पीछे-पीछे चुपचाप चल रहा है। वे दोनों इस दौरान जंगल में टहलते नजर आ रहे हैं। 

दुर्लभ पल हुआ वायरल 

ऐसे क्षण विरले ही देखने को मिलते हैं। स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर यह वीडियो खास महत्व रखता है। बाघ जहाँ शक्ति और साहस का प्रतीक है, वहीं मोर शालीनता और रंगीन जीवंतता का प्रतीक माना जाता है। दोनों ही भारत की आत्मा को खूबसूरती से दर्शाते हैं। इस दुर्लभ दृश्य को राकेश भट्ट ने कैमरे में कैद किया था, जिसे बाद में मुख्य वन संरक्षक (IFS) डॉ. पीएम धकाते ने एक्स पर साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक अद्भुत वीडियो—हमारे राष्ट्रीय पशु और पक्षी एक ही फ्रेम में! भारत की जीवंत आत्मा का एक शानदार प्रतीक।

यूजर्स ने किए कमेंट्स 

जंगल में बाघ और मोर को एक साथ देख पाना बेहद दुर्लभ होता है, जो इस दृश्य को खास बना देता है। जब यह अद्भुत पल सोशल मीडिया पर साझा हुआ, तो X यूजर्स आश्चर्यचकित रह गए। वीडियो में बाघ चुपचाप मोर के पीछे चलते हुए दिखाई देता है, जो शक्ति और शान का अनोखा संगम पेश करता है। एक यूजर ने लिखा, "क्या ही दुर्लभ और खूबसूरत नजारा है, बाघ की ताकत और मोर की शान का सामंजस्य – स्वतंत्रता दिवस पर प्रकृति को एक सच्ची श्रद्धांजलि।"

Advertisment

Viral Video | social media

social media Viral Video
Advertisment
Advertisment