Advertisment

पुरी के जगन्‍नाथ मंदिर में वानरराज ने थामा 'तिरंगा', सोशल मीडिया पर Video Viral हुआ

15 अगस्त को देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में एक बंदर के तिरंगा थामे वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। यह दृश्य लोगों को भावुक कर रहा है।

author-image
Suraj Kumar
monkey hold tiranga in jagannath puri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।देश में 15 अगस्‍त को 79वा स्‍वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर 140 करोड़ लोगों के अलावा, जानवरों में भी देश‍भक्ति की भावना देखी गई। हाल ही में पुरी के जगन्‍नाथ मंदिर में एक बंदर का तिरंगा थामे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को यूजर्स को जबरदस्‍त प्‍यार मिल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर मंदिर की दीवार पर तिरंगा झंडे को पकड़ के बैठा हुआ है। स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को देखकर तमाम यूजर्स भावुक कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा '' "जब प्रकृति भी थाम ले तिरंगा, तब समझ लो देशभक्ति सिर्फ इंसानों की भावना नहीं, बल्कि यह तो एक जज्‍बा है जो हवा, मिट्टी, पशु-पक्षियों और हर जीव में बस जाता है। जब एक बंदर भी तिरंगे को गर्व से थामे दिखे, तो ये नजारा खुद ही कहता है किभारत सिर्फ एक देश नहीं, एक भावना है।" वहीं, एक अन्‍य यूजर ने लिखा "बंदर नहीं बजरंग बली, जय बजरंग बली!" इस कमेंट ने वीडियो में दिख रहे वानरराज के प्रति गहरी आस्था और श्रद्धा को दर्शाया है, जो देशभक्ति के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं को भी उजागर करता है।

Viral Video | social media | trending 

Viral Video social media trending
Advertisment
Advertisment