/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/viral-video-2-2025-08-17-18-04-03.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारत लौटे एक NRI के लिए मुंबई की एक चाय कीमत से ज्यादा “एक्सपीरियंस” साबित हुई। दुबई में रहने वाले भारतीय ट्रैवल व्लॉगर परीक्षित बलोची ने हाल ही में अपना भारत दौरे का अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
“राजा वाली लाइफ” का सपना और 1000 रुपये की चाय
परीक्षित ने वीडियो में मजाकिया अंदाज में बताया कि वे दुबई से भारत लौटे थे, सोचकर कि यहां तो रुपये खर्च करके 'राजा जैसी जिंदगी' जिएंगे। लेकिन जैसे ही मुंबई के एक होटल में चाय मंगाई और बिल 1000 रुपये आया, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने हंसते हुए कहा, "जब भारत छोड़ा था, तब 1000 रुपये शेयर बाजार में लगाता था... अब ये एक चाय में चला गया!"
NRI सोच बनाम भारतीय हकीकत
वीडियो में परीक्षित ने बताया कि विदेश में कमाने वाले कई NRI ये सोचते हैं कि भारत में चीजें सस्ती हैं और यहां खर्च करना आसान होगा। लेकिन इस बार उन्हें बिल्कुल अलग अनुभव हुआ। वे कहते हैं, "मैं दिरहम में कमाता हूं, फिर भी भारत में गरीबी महसूस हो रही है। खर्च देखकर लग रहा है कि अब तो यहां भी फ्लेक्सी-पेमेंट प्लान चाहिए!"
आम भारतीय कैसे करते हैं मैनेज?
सबसे दिलचस्प बात यह थी कि परीक्षित ने आम भारतीयों की जिंदगी पर सवाल उठाया—"यहां के लोग रोज़ इतना खर्च कैसे कर लेते हैं?" उन्होंने माना कि अब भारत भी सस्ता नहीं रहा, और NRI सोच को ज़मीनी सच्चाई से टकराना ही पड़ता है।
सोशल मीडिया पर रिएक्शन और वायरल वीडियो
उनका यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया। हजारों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी। किसी ने लिखा, "ये भारत की महंगाई की सच्चाई है", तो किसी ने मजाक में कहा, "मुंबई की चाय नहीं, यहां का एक्सपीरियंस महंगा है!"
Viral Video | social media