Advertisment

रेस्क्यू के बाद जंगल लौटा तेंदुआ, नदी पार करते Video ने जीता दिल

IFS अधिकारी प्रवीण कासवान द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, एक तेंदुआ नदी पार करते नजर आता है। यह तेंदुआ रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ा गया था और ड्रोन से उसकी निगरानी की जा रही है।

author-image
Suraj Kumar
Viral Video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। वन विभाग द्वारा रेस्‍क्‍यू किए एक तेंदुए का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तेंदुए  को जंगल में छोड़े जाने के बाद ही एक नदी में तेजी से तैरता दिखाई दे रहा है। इस द्रश्‍य को ड्रोन कैमरे से कैद किया गया है। घटना का पूरा वीडियो भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

Advertisment

तेंदुए ने तैरकर पार की नदी 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक मिनट की इस क्लिप में तेंदुआ अपने पंजे के सहारे बहुत तेजी से नदी पार करके सूखी जमीन की तरफ बढ़ रहा है। जैसे ही तेंदुआ नदी पार करता है, उसकी ऊर्जा और आज़ादी की झलक मिलती है। यह सिर्फ तैरने का दृश्य नहीं, बल्कि जंगल में उसकी सुरक्षित वापसी की कहानी है। IFS अधिकारी परवीन कासवान ने बताया कि तेंदुए को रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ा गया था और ड्रोन की मदद से उसकी निगरानी की जा रही थी। माइक्रो ड्रोन का इस्तेमाल अब निगरानी और शिकार रोकने जैसे कामों में किया जा रहा है।

Advertisment

वन्‍य अधिकारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो 

IFS अधिकारी प्रवीण कासवान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि यह तेंदुआ रेस्क्यू के बाद छोड़ा गया था और ड्रोन की मदद से उसकी निगरानी की जा रही थी। माइक्रो ड्रोन का उपयोग खासतौर पर शिकार-रोधी निगरानी और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए किया जाता है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इसे लेकर गहरी भावनाएं प्रकट कीं। किसी ने तेंदुए की ताकत और साहस की सराहना की, तो किसी ने भारतीय जंगलों की खूबसूरती पर गर्व जताया। एक यूज़र ने लिखा, "इतना सुंदर जानवर और इतनी साफ नदी... यह एक अद्भुत दृश्य है।" एक अन्य ने कहा, "हमारे असली खजाने हमारे जंगल, नदियां और वन्यजीव हैं।"

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्‍शन 

Advertisment

कुछ लोगों ने इस पर यह भी टिप्पणी की कि तेंदुए आमतौर पर तब तक तैरते नहीं हैं, जब तक उन्हें इसकी आवश्यकता न हो। यह संभव है कि यह तेंदुआ अभी अपने नए परिवेश से पूरी तरह परिचित नहीं है और शायद थोड़ा तनाव महसूस कर रहा हो। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही इस वातावरण के साथ सामंजस्य बना लेगा। भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में तेंदुओं की कुल संख्या लगभग 13,874 है। इनमें से सबसे ज्यादा तेंदुए मध्य प्रदेश (3,907) में पाए जाते हैं, इसके बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु का स्थान आता है।

social media 

social media viral
Advertisment
Advertisment