Advertisment

स्टंट बना जानलेवा, कार समेत 300 फीट गहरी खाई में गिरा युवक, Video Viral

महाराष्ट्र के सातारा जिले में टेबल पॉइंट पर स्टंट करते समय एक युवक की कार 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।

author-image
Suraj Kumar
viral
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महाराष्ट्र के सातारा जिले के गुजरवाडी गांव के पास स्थित टेबल पॉइंट पर एक खतरनाक हादसा हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कार से स्टंट करते हुए अचानक 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

Advertisment

स्टंट की दीवानगी ने ली जान की बाजी 

घटना के शिकार युवक की पहचान कराड़ तालुका निवासी साहिल अनिल जाधव के रूप में हुई है, जो फिलहाल गंभीर अवस्था में सह्याद्री अस्पताल में इलाजरत हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि साहिल और उसके दोस्त टेबल पॉइंट के खुले इलाके में कार से स्टंट कर रहे थे। तभी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधा गहरी खाई में जा गिरी।

बिना सुरक्षा रेलिंग, फिर एक हादसा

Advertisment

टेबल पॉइंट आजकल पर्यटकों के बीच फोटोशूट और 'उल्टा झरना' देखने के लिए मशहूर हो चुका है, लेकिन यहां न तो कोई सुरक्षा रेलिंग है और न ही चेतावनी संकेत। इस जगह पर पहले भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वायरल वीडियो के बाद लोग सोशल मीडिया पर प्रशासन की लापरवाही पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

"स्टंट के चक्कर में ज़िंदगी मत गंवाओ"

एक यूज़र ने कमेंट किया, "जब तक प्रशासन जागेगा, तब तक न जाने कितनी जानें चली जाएंगी!" वहीं दूसरे ने लिखा, "स्टंट का शौक ज़िंदगी के लिए खतरा बन सकता है, यह हादसा सबक है।"

Advertisment

सोशल मीडिया ट्रेंड बनता जा रहा जानलेवा शौक

यह हादसा न सिर्फ एक युवा की ज़िंदगी से जुड़ी त्रासदी है, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे सोशल मीडिया की तात्कालिक प्रसिद्धि के लिए की गई लापरवाह हरकतें जानलेवा साबित हो सकती हैं। ज़रूरत है कि टूरिस्ट स्पॉट्स पर सुरक्षा उपाय, रेलगार्ड, और सख्त निगरानी की व्यवस्था हो — वरना ये सुंदर स्थान कभी भी मौत का कारण बन सकते हैं।

 viral | video

viral video
Advertisment
Advertisment