Advertisment

कौन है ये Russian महिला जो बच्चों के साथ गुफा में रहती थी? सामने आई हैरान कर देने वाली कहानी

रूसी महिला नीना कुटीना ने अपने दो बच्चों के साथ भारत में एक गुफा में रहकर अनोखी जिंदगी जी। 20 से ज्यादा देशों में घूम चुकी नीना ने जंगल को अपना घर बनाया, जहां बच्चों को कला, शिक्षा और जीवन के असली मायने सिखाए।

author-image
Suraj Kumar
russian women
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।रूस की एक महिला गुफा में रहने को लेकर चर्चा में बनी हुई है। महिला से जुडे वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। नीना कुटिना नाम की एक महिला अपनी दो बच्चियों के साथ गोकर्ण की गुफा में रह रही थी। हाल ही में पुलिस ने इस महिला का रेस्‍क्‍यू किया है। नीना   की गुफा में रहने की वजह चौकाने वाली है और सोचने पर मजबूर करती है। 

Advertisment

कर्नाटक की गुफा में रह रही थी महिला 

नीना बताती हैं कि लोग उनके बारे में झूंठ फैला रहे हैं कि उनकी बेटियां बीमार हैं, जबकि ऐसा नहीं है। मेरी दोनों बेटियां स्‍वस्‍थ्‍य हैं। उन्‍होंने बताया कि उन्‍हे प्रक्रति के नजदीक रहना काफी पसंद है। गुफा के पास ही समुद्र है, वहां अच्‍छा खाना मिलता है और कला सिखाई जाती है। जब उनकी बेटी पहली बार अस्‍पताल गईं,तो डॉक्‍टर ने उन्‍हें स्‍वस्‍थ्‍य बताया। नीना ने भावुक होकर कहा कि उनके शरीर में कोई दर्द नहीं, कोई बीमारी नहीं। कभी बीमार भी नहीं पड़ीं। 

Advertisment

जंगलों में रहना पसंद- नीना 

यह कहानी केवल अध्यात्म या सन्यास की नहीं, बल्कि आजीदी से सांस लेने की चाह की है। एक ऐसी महिला की जो पारंपरिक दीवारों से परे, प्रकृति की खुली बाहों में जीवन तलाशती रही। रूसी नागरिक नीना कुटीना ने अपने दो बच्चों के साथ भारत के एक गुफा में जीवन बिताया। नीना बताती हैं कि उन्होंने कोस्टा रिका, थाईलैंड, बाली, नेपाल और यूक्रेन जैसे 20 से ज्यादा देशों में प्रकृति के करीब रहकर जीवन जिया है। जंगलों और प्राकृतिक स्थानों में रहना उन्हें सुकून देता है, क्योंकि उनके अनुसार, "प्रकृति सबसे बड़ी हीलर है।"

जंगल में सीखी जीवन जीने की कला 

Advertisment

गुफा में रहते हुए उन्होंने अपने बच्चों को केवल किताबें ही नहीं पढ़ाईं, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाई। वे बताती हैं, "हमने हर दिन कुछ नया बनाया – पेंटिंग की, मिट्टी से कला बनाई, साथ में पढ़ा और स्वादिष्ट खाना पकाया। हमारे पास सब कुछ था, बस हमारा तरीका थोड़ा अलग था।" नीना के अनुसार, वह पागल नहीं हैं, और उनके बच्चे प्रकृति में पूरी तरह खुश थे। जब वीजा को लेकर विवाद खड़ा हुआ, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका वीज़ा हाल ही में ही एक्सपायर हुआ है, न कि 2017 में जैसा कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया। वे इस दौरान भारत से बाहर भी गई थीं।

viral | social media

social media viral
Advertisment
Advertisment