/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/mumbai-metro-2025-07-01-17-35-27.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।मुंबई मेट्रो की येलो लाइन पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक दो साल का मासूम बच्चा अपने माता-पिता से बिछड़कर प्लेटफॉर्म पर अकेला रह गया। दरअसल, मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन खड़ी थी और जैसे ही उसके दरवाजे बंद होने वाले थे, बच्चा ट्रेन से बाहर निकल गया जबकि उसके माता-पिता अंदर ही रह गए। कुछ ही सेकंड में दरवाजे बंद हो गए और बच्चा अकेला प्लेटफॉर्म पर खड़ा रह गया। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
मेट्रो स्टाफ की फुर्ती से टला हादसा
स्थिति को भांपते ही स्टेशन पर तैनात मेट्रो स्टाफ ने तत्काल ट्रेन ऑपरेटर को सूचना दी। ऑपरेटर ने तुरंत ट्रेन को रोका और थोड़ी ही देर में दरवाजे दोबारा खोले गए। इसके बाद स्टेशन स्टाफ ने दौड़कर बच्चे को सुरक्षित उसके माता-पिता के पास पहुंचा दिया। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की सांसें थम गई थीं, लेकिन मेट्रो कर्मचारियों की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया ने एक संभावित दुर्घटना को टाल दिया।
वीडियो में कैद हुई घटना
इस पूरी घटना का वीडियो महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया, जिसे देख लोग मेट्रो स्टाफ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मेट्रो कर्मचारियों को ‘हीरो’ बताते हुए उनकी बहादुरी को सलाम किया। कई लोगों ने यह भी कहा कि माता-पिता को छोटे बच्चों के साथ यात्रा करते वक्त और भी अधिक सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही गंभीर परिणाम ला सकती है।
बता दें कि येलो लाइन दहिसर पूर्व से डीएन नगर तक फैली है और यह बोरीवली, कांदिवली, मलाड और अंधेरी जैसे व्यस्त इलाकों को जोड़ती है। ऐसे में यात्रियों की सतर्कता और मेट्रो कर्मचारियों की तत्परता यात्राओं को सुरक्षित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।