Advertisment

Viral Video: मुंबई मेट्रो में बच्चा प्लेटफॉर्म पर छूटा, स्टाफ ने बचाई जान

मुंबई मेट्रो की येलो लाइन पर रविवार को एक दो साल का बच्चा अपने माता-पिता से बिछड़कर ट्रेन से बाहर प्लेटफॉर्म पर छूट गया, जबकि ट्रेन के दरवाजे बंद हो चुके थे।

author-image
Suraj Kumar
mumbai metro
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्क।मुंबई मेट्रो की येलो लाइन पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक दो साल का मासूम बच्चा अपने माता-पिता से बिछड़कर प्लेटफॉर्म पर अकेला रह गया। दरअसल, मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन खड़ी थी और जैसे ही उसके दरवाजे बंद होने वाले थे, बच्चा ट्रेन से बाहर निकल गया जबकि उसके माता-पिता अंदर ही रह गए। कुछ ही सेकंड में दरवाजे बंद हो गए और बच्चा अकेला प्लेटफॉर्म पर खड़ा रह गया। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Advertisment

मेट्रो स्‍टाफ की फुर्ती से टला हादसा 

स्थिति को भांपते ही स्टेशन पर तैनात मेट्रो स्टाफ ने तत्काल ट्रेन ऑपरेटर को सूचना दी। ऑपरेटर ने तुरंत ट्रेन को रोका और थोड़ी ही देर में दरवाजे दोबारा खोले गए। इसके बाद स्टेशन स्टाफ ने दौड़कर बच्चे को सुरक्षित उसके माता-पिता के पास पहुंचा दिया। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की सांसें थम गई थीं, लेकिन मेट्रो कर्मचारियों की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया ने एक संभावित दुर्घटना को टाल दिया।

वीडियो में कैद हुई घटना 

Advertisment

इस पूरी घटना का वीडियो महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया, जिसे देख लोग मेट्रो स्टाफ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मेट्रो कर्मचारियों को ‘हीरो’ बताते हुए उनकी बहादुरी को सलाम किया। कई लोगों ने यह भी कहा कि माता-पिता को छोटे बच्चों के साथ यात्रा करते वक्त और भी अधिक सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही गंभीर परिणाम ला सकती है।

बता दें कि येलो लाइन दहिसर पूर्व से डीएन नगर तक फैली है और यह बोरीवली, कांदिवली, मलाड और अंधेरी जैसे व्यस्त इलाकों को जोड़ती है। ऐसे में यात्रियों की सतर्कता और मेट्रो कर्मचारियों की तत्परता यात्राओं को सुरक्षित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

Advertisment
Advertisment