/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/9vA4ly5wV2mn1zghBpqy.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आमतौर पर सांपों का जिक्र होते ही लोगों के मन में खौफ बैठ जाता है। दुनियाभर में कई ऐसे सांप पाए जाते हैं जो बेहद जहरीले और खतरनाक होते हैं। हालांकि कुछ सांप ऐसे भी होते हैं जो ज़हरहीन होते हैं, लेकिन इसके बावजूद जब कोई सांप सामने आ जाए तो इंसान घबरा ही जाता है। कोई फौरन भाग खड़ा होता है तो कोई सांप पकड़ने वाले को बुलाता है। वहीं कुछ बहादुर लोग ऐसे भी होते हैं जो सांप से बिल्कुल नहीं डरते और मस्ती करते नजर आते हैं। लेकिन जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, उसे देखकर हर कोई हैरान है।
मोबाइल पर ध्यान से देखा सांप ने वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक सांप पवन सिंह का भोजपुरी गाना बड़े ही ध्यान से मोबाइल पर देखता नजर आ रहा है। इस नजारे को देखकर किसी के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल है। लोगों का कहना है कि यह सांप पवन सिंह का बहुत बड़ा फैन निकला। यही वजह है कि मोबाइल पर आराम से बैठकर उनका गाना देख रहा है। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर इसे देखने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई।
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बोरे के ऊपर मोबाइल फोन रखा हुआ है, जिसमें पवन सिंह और चांदनी सिंह का भोजपुरी गाना ‘बबुआन’ चल रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मोबाइल स्क्रीन के सामने एक सांप अपने फन फैलाए बैठा है। वो सांप एकटक मोबाइल पर नजरें टिकाए हुए गाने का वीडियो देख रहा है, जैसे कि वो गाने में खो गया हो। इस हैरान कर देने वाले वीडियो को वहीं मौजूद एक शख्स ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
वीडियो शेयर करने वाले शख्स का नाम राज यदुवंशी है, जो पेशे से स्नेक कैचर हैं। वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन लिखा गया- ‘मोबाइल ने सबको बिगाड़ दिया है’। वीडियो वायरल होते ही लोगों के मजेदार रिएक्शन भी आने लगे। एक यूजर ने लिखा- ‘ये सांप तो पावर स्टार पवन सिंह का जबरा फैन है।’ दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- ‘सांप सोच रहा है पहले गाना पूरा देख लूं फिर किसी को डसने का प्लान करूंगा।’ वहीं किसी ने कहा- ‘सांप भी भोजपुरिया गानों का दीवाना हो गया है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘पूरे सांप समाज में इस वीडियो के बाद खलबली मच गई है।’
इस वायरल वीडियो को अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर लगातार हंसी रोक नहीं पा रहे हैं।