Advertisment

Campus love story बनी थ्रिलर, सूटकेस में पकड़ा गया 'जिंदा सरप्राइज'

प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल में लाने की कोशिश की, लेकिन आवाज से हुआ भंडाफोड़। यूनिवर्सिटी कैंपस की ये फिल्मी लव स्टोरी अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

author-image
Vibhoo Mishra
viral vedio
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हरियाणा, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

प्रेम में लोग क्या कुछ नहीं कर जाते! लेकिन जब मोहब्बत सूटकेस में बंद होकर बॉयज़ हॉस्टल पहुंच जाए, तो मामला थोड़ा फिल्मी हो ही जाता है। एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर बेहद चौंकाने वाला कदम उठा बैठा।

सूटकेस के अंदर से आई आवाज

वायरल हो रहे 12 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि छात्र बड़ी होशियारी से एक भारी सूटकेस लिए यूनिवर्सिटी कैंपस में दाखिल होता है। सबकुछ ठीक चल रहा था, तभी किस्मत ने पलटी मारी। जैसे ही वह हॉस्टल के कॉरिडोर से गुज़रा, सूटकेस किसी कोने से टकराया और उसी पल अंदर से एक लड़की की चीख सुनाई दी।

Advertisment

गार्ड की नजरों में चढ़ा इश्क

आवाज सुनते ही सिक्योरिटी गार्ड चौकन्ना हो गया। उसने छात्र को रोका और बैग खोलने को कहा। जैसे ही ज़िप खुली पूरा हॉस्टल सन्न रह गया। सूटकेस के अंदर से एक लड़की निकली, जो मुस्कराते हुए बाहर आई। पूछताछ में पता चला कि वो छात्र की गर्लफ्रेंड थी और चोरी-छुपे हॉस्टल में आने की कोशिश कर रही थी।

हॉस्टल रूल्स का 'रोमांटिक' उल्लंघन

Advertisment

यूनिवर्सिटी में बॉयज़ हॉस्टल में लड़कियों की एंट्री सख्त मना है। लेकिन प्रेमी जोड़े ने नियमों की परवाह किए बिना अपने 'मिलन' का जुगाड़ कुछ ज्यादा ही क्रिएटिव तरीके से निकाल लिया। हालांकि प्लान उस वक्त फेल हो गया जब सूटकेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी।

सोशल मीडिया पर छाया मामला

इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो रहा है। लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सच्चा इश्क वही जो सूटकेस में भी दम न तोड़े।” वहीं एक और बोला, “अब ड्रम के बाद सूटकेस बैन होने का टाइम आ गया है।”

Advertisment

viral shorts viral video Hindi viral video
Advertisment
Advertisment