Advertisment

Indian Jugaad : बिस्तर को बना डाली कार, नवाब शेख की ‘बेड कार’ सोशल मीडिया पर मचा रही धूम

पश्चिम बंगाल के नवाब शेख ने लकड़ी के बेड को कार में बदल डाला। उनकी अनोखी ‘बेड कार’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस इनोवेशन ने सबको चौंका दिया है।

author-image
Vibhoo Mishra
बेड कार
Listen to this article
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से एक ऐसी अनोखी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। यहां रहने वाले नवाब शेख नाम के युवक ने एक पुराना लकड़ी का बेड लिया और उसे चार पहियों पर दौड़ती 'बेड कार' में तब्दील कर दिया। अब यह जुगाड़ू कार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और देशभर से लोग नवाब की तारीफ करते नहीं थक रहे। नवाब शेख ने अपने बेड में स्टेयरिंग व्हील, ब्रेक, लाइट, हॉर्न और इंजन तक फिट कर दिया है। खास बात ये है कि यह कार सोलर एनर्जी से भी चल सकती है, जो इसे इको-फ्रेंडली बनाता है।

सड़क पर जब चलता है बेड, तो थम जाता है ट्रैफिक!

जब नवाब अपनी इस 'बेड कार' को सड़कों पर लेकर निकलते हैं, तो लोग ठहरकर देखते हैं, वीडियो बनाते हैं और सेल्फी खिंचवाते हैं। नवाब शेख का कहना है कि उनका मकसद कुछ अलग और नया करना था, ताकि वह दुनिया को बता सकें कि इनोवेशन केवल बड़ी फैक्ट्री या पैसों का मोहताज नहीं होता।

64 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया वीडियो

इस बेड कार का वीडियो जब सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि कोई वाकई बेड पर बैठकर उसे चला सकता है। अब तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 64 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

नवाब का सपना - देशभर में जुगाड़ से प्रेरणा फैलाना

नवाब शेख की यह सोच साबित करती है कि जुनून और जिद के आगे संसाधनों की कमी भी हार मान जाती है। अब लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं कि वह ये टेक्नीक सिखाएं। नवाब का सपना है कि वह अपने इस हुनर से देशभर के युवाओं को प्रेरित करें और यह साबित करें कि 'इनोवेशन दिमाग से होता है, जेब से नहीं'।



viral
Advertisment
Advertisment