/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/0gxlLlcSlo3UenJVlPfB.png)
वाईबीएन नेटवर्क।
हर टीचर के लिए एग्जाम कॉपियां चेक करना सबसे थकाऊ और टाइम-खपत करने वाला काम होता है। खासकर OMR शीट्स की मैन्युअल जांच में काफी समय लगता है, जिससे गलतियों की संभावना भी बनी रहती है। लेकिन अब एक टीचर ने ऐसा जुगाड़ निकाला है, जिससे यह काम कुछ सेकंड में ही पूरा हो सकता है! सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस जबरदस्त तरीके ने सभी को हैरान कर दिया है।
OMR शीट चेकिंग का सुपरफास्ट तरीका
वायरल वीडियो में एक टीचर OMR शीट्स को बुलेट स्पीड से जांचते हुए दिख रहे हैं। उनके इस खास तरीके को देखकर लोग दंग रह गए हैं। आमतौर पर OMR शीट्स को पढ़-पढ़कर जांचने में घंटों लग जाते हैं, लेकिन इस टीचर ने अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके ऐसा तरीका अपनाया कि पूरी चेकिंग कुछ सेकंड में ही पूरी हो जाती है।
टीचर ने OMR शीट का एक टुकड़ा लिया, जिसमें हर सवाल के सही जवाब वाले गोले को छेद कर दिया। फिर वे इसे हर स्टूडेंट की आंसर शीट पर रखकर देखते हैं कि कौन से उत्तर मेल खाते हैं। अगर स्टूडेंट का चुना हुआ उत्तर छेद से होकर दिखता है, तो उसे सही माना जाता है। इस ट्रिक की मदद से टीचर बिना पेन चलाए बस सही उत्तरों को गिनकर तुरंत नंबर दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मचा तहलका
यह अनोखा तरीका इंस्टाग्राम पर @pintu5364 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कई लोग इस ट्रिक की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे एकदम "गूगल स्टाइल चेकिंग" कह रहे हैं। वीडियो में कैप्शन लिखा गया है-
"पहली बार कॉपी जांचने में बहुत समय लगा, फिर मैंने निंजा टेक्नीक अपनाई। अब मिनटों में चेकिंग पूरी कर रहा हूं! आप बताइए, कैसा लगा ये तरीका?"
क्या यह तरीका हर जगह कारगर
यह ट्रिक OMR बेस्ड एग्जामिनेशन के लिए काफी उपयोगी है, लेकिन लिखित उत्तरों वाली कॉपियों के लिए नहीं। हालांकि, अगर सही तरीके से लागू किया जाए तो यह मैन्युअल एरर को कम करने और समय बचाने का बेहतरीन उपाय साबित हो सकता है।
टीचर्स के लिए यह ट्रिक किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि इससे न सिर्फ उनकी मेहनत कम होगी, बल्कि रिजल्ट भी तेजी से तैयार किया जा सकता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या भविष्य में स्कूल और कॉलेज भी इसी तरह के स्मार्ट तरीकों को अपनाएंगे?