/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/HJXN3Zwj9Olfi6avQ0fw.jpg)
दिल्ली मेट्रो इन दिनों सिर्फ सफर के लिए नहीं, बल्कि वायरल कंटेंट के हॉटस्पॉट के रूप में भी चर्चा में है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला, जिन्हें यूज़र्स ने 'डांसिंग आंटी' का टाइटल दे दिया है, मेट्रो के अंदर ही जमकर बॉलीवुड स्टाइल में डांस करती नजर आ रही हैं।
डांस देख हैरान हुए लोग, डांस का वीडियो किया रिकॉर्ड
महिला का डांस देखकर मेट्रो में मौजूद लोग हैरान रह गए। कोई उसका वीडियो बना रहा था तो कोई हंस- हंस के लोट -पोट हो रहा था। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला की तारीफ करते हुए कहा कि, 'एज इज जस्ट नंबर' और यह साबित कर दिया कि दिल से जवान रहना सबसे जरूरी है।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो amita.876 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बार-बार यात्रियों से अनुरोध किया है कि मेट्रो का इस्तेमाल केवल यात्रा के लिए करें, न कि फिल्म शूटिंग के लिए। लेकिन फिर भी, मेट्रो में इस तरह की हरकतें बढ़ती जा रही हैं, जो अब एक नया ट्रेंड बन चुकी हैं।
दिल्ली मेट्रो के नियम बने मजाक
दिल्ली मेट्रो के इस तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। यह पहली बार नहीं है जब कोई वीडियो सनसनी बन गया हो। अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली मेट्रों में अंडे खाते हुए एक शख्स का वीडियो ने खूब तूल पकड़ा था। दिल्ली मेट्रो में इतनी सख्ती के बाद भी लोग बिल्कुल भी परवाह नहीं कर रहे हैं। लोग तो लोग मेट्रो प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।