/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/05/q7s5YEjG5n2LAz59vDos.jpg)
Photograph: (Google)
प्रयागराज, वाईबीएन नेटवर्क
उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। आजमगढ़ रेंज केDIG आज़मगढ़ वैभव कृष्ण को DIG महाकुंभ बनाया गया है। उधर, डीजीपी ने महाकुंभ के दौरान सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है
महाकुंभ तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद
अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक द्वारा जारी किए आदेश के अनुसार, आजमगढ़ के डीआइजी वैभव कृष्ण को महाकुंभ का DIG बनाया गया है। उनके स्थान पर सुनील सिंह को आजमगढ़ बनाया गया। उधर, डीजीपी ने महाकुंभ के दौरान पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। महाकुंभ समाप्त होने तक पुलिस कर्मियों को छुट्टी नहीं मिलेगी। डीजीपी के आदेश के अनुसार, हालांकि, विशेष परिस्थितियों में छुट्टी की स्वीकृति दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें :1 January से बदल गए हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!
जानिए कौन है वैभव कृष्ण
वैभव कृष्ण 2020 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहनेवाले हैं। उन्होंने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की है। तेजतर्रार अफसरों में शुमार वैभव कृष्ण कमिश्नरेट लागू होने के बाद गौतमबुद्धनगर जिले के अंतिम एसएसपी थे। उस समय वह कानून-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रात में अचानक सड़कों पर निकल पड़ते थे। सुरक्षा व्यवस्था में कमी रहने पर वह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कारवाई करने से भी नहीं हिचकिचाते थे। आजमगढ़ में भी उनका यही तरीका जारी रहा। आजमगढ़ में अवैध वसूली के आरोप में 18 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।
https://youngbharatnews.com/dharam/why-mahakumbh-comes-after-every-12-years-know-the-reason-8587913