/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/viral-video-2025-07-17-17-41-58.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।प्यार की ताकत कभी भी कोई सीमा नहीं जानती। न दूरी, न हालात, और न ही परिस्थितियाँ। ऐसी ही एक अनोखी और प्रेरणादायक कहानी है अमेरिका के कनेक्टिकट में रहने वाली 25 साल की जुड़ी बहनों, कारमेन और लुपिटा एंड्राडे की। जहां एक तरफ कारमेन ने अपने प्रेमी डैनियल मैक्कॉर्मैक से शादी कर अपने प्यार को मुकाम दिया, वहीं लुपिटा ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैंने शादी नहीं की।"
कारमेन की शादी, एक मिसाल
कारमेन और डैनियल की मुलाकात 2020 में डेटिंग ऐप Hinge पर हुई। कारमेन बताती हैं कि डैनियल ने कभी भी उनके जुड़ाव (conjoined) को लेकर सवाल नहीं पूछा। उनके रिश्ते की शुरुआत से ही एक खास अपनापन महसूस हुआ। अक्टूबर 2023 में, न्यू मिलफोर्ड के प्रसिद्ध 'लवर्स लीप ब्रिज' पर उन्होंने परिवार के बीच एक बेहद निजी और खूबसूरत समारोह में शादी की। शादी के दिन कारमेन ने सफेद ड्रेस की बजाय एक हरी चमचमाती ड्रेस पहनी, जिससे उन्होंने अपनी अलग पहचान और स्वतंत्रता का जश्न मनाया।
“मैं अकेली हूं, और मैं खुश हूं”
शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में कारमेन अपनी शादी की अंगूठी दिखाते हुए कहती हैं, "मैंने शादी कर ली है।" वहीं डैनियल कैमरे में मुस्कुराते हुए कहते हैं, "अब मैं हसबैंड हूं।" लुपिटा ने प्यारी मुस्कान के साथ कहा, "मुझे शादी नहीं करनी, लेकिन मैं चाहती हूं कि कारमेन खुश रहे।" यह बात उनके गहरे जुड़ाव और प्यार की भी कहानी कहती है, जहां दोनों की अलग इच्छाओं का सम्मान होता है।
अनोखे जुड़ाव के साथ जीवन
डॉक्टरों के मुताबिक, कारमेन और लुपिटा के दिल, फेफड़े और पेट अलग-अलग हैं, लेकिन पेल्विस और प्रजनन प्रणाली साझा है। इसलिए दोनों गर्भधारण नहीं कर सकतीं, क्योंकि वे हार्मोन ब्लॉकर पर हैं। कारमेन कहती हैं, "मैं बच्चों की मां नहीं बनना चाहती, लेकिन एक प्यारी डॉग मॉम बनकर खुश हूं।"
viral | social media