Advertisment

Viral Video: जब खतरा दिखा तो ममता जागी... बाघिन ने शावक को खींच लिया अपनी गोद में

एक वायरल वीडियो में बाघिन अपनी ममता की मिसाल पेश करती दिखी। जब उसका शावक चिड़ियाघर के बाड़े से बाहर निकलने लगा, तो बाघिन तुरंत उसे मुंह से पकड़कर अंदर ले गई। इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर भावनाओं की बाढ़ ला दी

author-image
Suraj Kumar
viral video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।  मां की गोद उसके बच्‍चे के लिए दुनिया सबसे महफूज जगह है। ये बात बच्‍चे भले ही ना समझें पर मां समझती है। हाल ही सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें मां की ममता साफ झलकती है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक बाघिन अपने बच्चे को चिड़ियाघर के बाड़े से बाहर निकलते देखती है और तुरंत उसे मुंह से पकड़कर वापस अंदर खींच लेती है। यह वीडियो अब तक कई बार देखा चुका है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बाघिन बच्‍चे को ले गई अंदर 

वीडियो में दिखाया गया है कि एक नन्हा बाघ का बच्चा धीरे-धीरे रेंगता हुआ बाड़े के बाहर आने का प्रयास करता है। वह सामने मौजूद लोगों को देखकर उनकी ओर बढ़ने लगता है, लेकिन तभी उसकी मां, एक बड़ी बाघिन, तेजी से पीछे से आती है। उसके हावभाव में गुस्सा भी और चिंता दोनों दिखाई देते हैं। वह बिना एक पल गंवाए वह अपने बच्चे को मुंह में पकड़कर वापस बाड़े में ले जाती है। 

वीडियो देख भावुक हुए लोग 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।  एक यूजर ने लिखा, मां जानती है इंसान कितने खतरनाक हो सकते हैं। एक और ने कहा, उसने बच्चे को कैमरे और भीड़ से बचा लिया। किसी ने तो मजाक में लिखा, मां सोच रही होगी, कोई मेरे बच्चे को घूर क्यों रहा है? 

Advertisment

वायरल वीडियो ने सभी का दिल छू लिया है, जिसमें एक मां ने अपने शावक को बचाकर ममता की मिसाल पेश की। यह सिर्फ एक भावुक पल नहीं था, बल्कि चिड़ियाघरों में जानवरों की हालात पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। क्या इन्हें सही देखभाल और आज़ादी मिल रही है, या ये सिर्फ मनोरंजन का साधन बनकर रह गए हैं?

मां तो मां होती है... 

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब ला दिया है। लोग कह रहे हैं कि यह इंसानों के लिए एक बड़ी सीख है। मां चाहे इंसान की हो या किसी जानवर की, उसकी ममता और सुरक्षा का भाव एक जैसा होता है। मां सिर्फ जन्म नहीं देती, बल्कि हर खतरे से अपने बच्चे को बचाने के लिए हमेशा तैयार रहती है। चाहे वो खुले जंगल में हो या बंद चिड़ियाघर में।

Viral Video | viral

Viral Video viral
Advertisment
Advertisment