Advertisment

इस यूट्यूबर की ठोड़ी का पहले बना मजाक, अब हो रहा Viral, जानिए कौन हैं जोनूची?

जापान के जोनूची इस समय अपनी ठोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। पहले उनकी ठोड़ी को लेकर उनका खूब मजाक बनता था, लेकिन अब यही उनकी पहचान बन चुका है।

author-image
Suraj Kumar
viral
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।जो लोग पहले चोट खाते हैं, वहीं लोग बाद में पानी की तरह सरल बनते हैं। यह बात जापान के एक यूट्यूबर पर सटीक बैठती है। कई लोग अपनी कमजोरी को कमजोरी मान लेते हैं, लेकिन जो इंसान अपनी कमजोरी को ताकत बना लेते हैं, उनसे मजबूत दुनिया में कोई नहीं होता। आज हम आपको बताएंगे जापान के जोनूची की, जो अपनी असाधारण लंबी ठोड़ी के कारण सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं। पहले लोग उनके ठोड़ी का मजाक बनाते थे, लेकिन उन्‍होने इसी को अपनी पहचान बना लिया है। अब वो पूरी दुनिया में सबसे ठोड़ी वाला यूट्यूबर' कहलाते हैं। 

बचपन में खूब बना मजाक 

जोनूची के यूट्यूब चैनल पर करीब 3.5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें 7.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स फॉलो करते हैं। उनका सफर आसान नहीं रहा। वे बताते हैं कि उनकी ठोड़ी पांच साल की उम्र से ही बढ़ने लगी थी और उन्हें हर कदम पर अपमान झेलना पड़ा, लेकिन आज वही लोग उनकी हिम्‍मत और हौसले को सलाम करते हैं। उन्होंने अपनी कमजोरी को अपनी ब्रांडिंग बना लिया। जोनूची वीडियो में अपने चेहरे को ह्यूमर के साथ पेश करते हैं, लेकिन साथ ही एक गहरी बात भी बताते हैं, हर इंसान में कुछ अलग होता है, उसे छुपाने की नहीं, अपनाने की जरूरत होती है।

Advertisment

इतनी लम्‍बी है जोनूची की ठोडी

जोनूची बताते हैं कि मेरी हाइट सिर्फ 168 सेंटीमीटर है। अगर कोई मुझे 2 सेंटीमीटर और दे दे, तो मेरी खुशी दोगुनी हो जाएगी।  इस तरह के हल्के-फुल्के मज़ाक से वे न केवल हंसी लाते हैं, बल्कि लोगों को सेल्फ लव यानी आत्म-प्रेम की भावना भी सिखाते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कहानी को लेकर लोग तरह-तरह की रिएक्‍शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, इनकी ठोड़ी का एंगल तो इतना अनोखा है कि भविष्य के वैज्ञानिक इन्हें नई मानव प्रजाति समझ रहे हैं। एक और ने कहा, मैं चाहता हूं इनके सब्सक्राइबर बढ़ें, ठोड़ी नहीं। 

viral | social media

social media viral
Advertisment
Advertisment