Advertisment

Electricity Crisis : गर्मी में बिजली कटौती से उपभोक्ता बेहाल

जिले में उमसभरी गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति की बदहाल स्थिति से उपभोक्ता परेशान हैं। न बिजली आने का कोई तय समय है, न कटौती की पूर्व सूचना दी जाती है।

author-image
Deepak Yadav
up electricity crisis

बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान Photograph: (Google)

बलिया, वाईबीएन संवाददाता।  जिले में उमसभरी गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति की बदहाल स्थिति से उपभोक्ता परेशान हैं। न बिजली आने का कोई तय समय है, न कटौती की पूर्व सूचना दी जाती है। शहर से गांव तक घंटों बिजली गुल रहती है। इससे किसानों की परेशानी भी बढ़ गयी है, क्योंकि उनके खेतों की​ सिंचाई नहीं हो पा रही है। वहीं, विभागीय अधिकारी फोन नहीं उठाते। लिहाजा आघोषित कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। 

दोकटी फीटर की बदहाली से उपभोक्ता परेशान

बैरिया विद्युत सब स्टेशन से जुड़े दोकटी फीडर काफी बदहाल हो गई है, जिससे उपभोक्ता आक्रोशित हैं। स्थिति यह है कि शाम को बिजली आने के साथ ही एक घंटे 20 से 30 बार ट्रिपिंग और तीन से पांच मिनट पर बिजली गुल होना रात दस बजे तक जारी रहता है। यही वह समय होता है, जब महिलाएं खाना बनाती है और बच्चे पढ़ाई करते हैं। 

उपभोक्ता सड़क पर उतरने को तैयार

दोकटी फीडर के करीब 24 गांव मिश्र के मठिया, सोनबरसा, भगवानपुर, सावनछपरा, लक्ष्मीपुर, भोजापुर, जयछपरा, श्रीपालपुर, सूर्यभानपुर, चौबे की दलकी, गोपालपुर,शिवपुर, फतेहपुर,लालगंज, मुरारपट्टी, हृदयपुर बहुआरा, शिवपुर कपूर दीयर, सेमरिया, लगनटोला लच्छूटोला, जगदीशपुर, नरदरा, भूसौला, गड़ेरिया आदि गांव के उपभोक्ता बेहद परेशान हो गए हैं, जो कभी भी सड़क पर उतर सकते हैं।

electricity | electricity crisis

यह भी पढ़ें: UP Polictics : सीएम योगी बोले, बरेली में मौलाना भूल गया था कि यूपी में किसका शासन है?

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Politics : अखिलेश का तंज, खाद के लिए किसान मर गया, अखबार को पता है, सरकार को नहीं!

यह भी पढ़ें: गोरखपुर हत्याकांड में STF की बड़ी कार्रवाई, रामपुर में मुठभेड़ में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी अपराधी कालिया

electricity
Advertisment
Advertisment