Advertisment

गोरखपुर हत्याकांड में STF की बड़ी कार्रवाई, रामपुर में मुठभेड़ में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी अपराधी कालिया

गोरखपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 1 लाख का इनामी अपराधी जुबैर उर्फ कालिया को एसटीएफ की मुठभेड़ में गोली लगी और उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए। जुबैर पर हत्या, गैंगस्टर एक्ट और पशु क्रूरता जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे।

author-image
Shishir Patel
STF action

इनामी अपराधी कालिया का फाइल फोटो।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा दीपक गुप्ता की हत्या के मुख्य आरोपी जुबैर उर्फ कालिया को उत्तर प्रदेश STF ने रामपुर में मुठभेड़ में पकड़ने की कोशिश की। इस मुठभेड़ में जुबैर को गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या करने के बाद फरार चल रहा था। इसकी तलाश में काफी दिनों से एसटीएफ लगी हुई थी। 

पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो शुरू कर दी फायरिंग 

पुलिस के अनुसार, रामपुर के थाना गंज क्षेत्र में चाकू चौक से मंडी जाने वाले रास्ते पर आरोपी को रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान जुबैर ने पुलिस के साथ मुठभेड़ की। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी, उ.नि. राहुल जादौन और आरक्षी संदीप कुमार, भी घायल हुए। गोरखपुर डीआईजी शिवसिंपी चनप्पा ने जुबैर के मारे जाने की पुष्टि की है। कालिया के खिलाफ कुल 18 मुकदमा दर्ज हैं। इनमें रामपुर में 14, गोंडा और बलरामपुर में एक-एक और गोरखपुर में दो केस शामिल है।

जुबैर की फायरिंग में सीओ की गाड़ी का टूट गया शीशा

जुबैर की फायरिंग में सीओ की गाड़ी का शीशा टूट गया। दूसरी गोली सीओ की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे उनकी जान बच गई। दो अन्य गोलियां सिपाही और दरोगा को छूकर निकल गईं, दोनों घायल हो गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में जुबैर के सीने में गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जुबैर का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मौके से पिस्टल, तमंचा और कई कारतूस बरामद हुए हैं।

Advertisment

रामपुर का रहने वाला था कालिया 

जुबैर पर हत्या, धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट और पशु क्रूरता सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस बल और क्षेत्राधिकारी नगर मौके पर मौजूद रहे।घायल कालिया को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कालिया पुत्र फिसासत उर्फ नौरंगी रामपुर के थाना कोतवाली मोहल्ला घेर मर्दान खां का रहने वाला था। इसके चार भाई और तीन बहने हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत

यह भी पढ़ें- निजीकरण से 50 हजार संविदा कर्मियों की छिन जाएगी रोजी-रोटी, 16,500 नियमित कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

Advertisment

यह भी पढ़ें- कौन हैं प्रोफेसर कीर्ति पांडेय? जिन्होंने शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा 

यह भी पढ़ें- निजीकरण से बिजली विभाग में बिगड़ रहा माहौल, कर्मियों को 78 दिन का बोनस देने की उठी मांग

news Lucknow
Advertisment
Advertisment