/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/jhBLXMEMCZjW5LrscMW2.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। रमजान माह के बीच होली और जुमे की नमाज एक दिन 14 मार्च को होगी। इससे एक दिन पहले 13 मार्च को शहर में श्रीराम बरात निकाली जाएगी। होली के अवसर पर शांतित व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी कोशिश में जुटा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में अब तक जिले के 26 हजार संदिग्ध लोगों को मुचलका पाबंद किया जा चुका है। रेड कार्ड भी जारी किए गए हैं। ये वो लोग हैं, जो पहले किसी न किसी विवाद में शामिल रहे हैं, या फिर होली पर माहौल बिगाड़ सकते हैं।
बवाल किया तो जब्त होगी जमानत राशि, जेल भी जाना पड़ेगा
बरेली जिले के सभी थाना क्षेत्रों में संभावित उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई की जा रही है। एक जनवरी से अब तक कुल 25987 लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है। इनमें से हर व्यक्ति को 50 हजार से 5 लाख तक के मुचलके में पाबंद किया गया है। यदि कोई त्योहारों के दौरान उपद्रव करता है, तो उससे मुचलके की रकम वसूल की जाएगी। साथ ही उसे जेल भी भेजा जाएगा। दरसअल मुचलका पाबंद उन लोगों को किया जाता है, जो पहले किसी विवाद में शामिल रहे हैं, उनके बवाल कराने की आशंका है। एसएसपी के अनुसार अब तक 26 हजार लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है और यह प्रक्रिया जारी है।
इसे भी पढ़ें-बेकाबू गति से दौड़ते ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर बच्चे की मौत
लोगों से की जा रही शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील
बरेली जिले के हर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों से होली, अलविदा, जुमे की नमाज, रामनवमी सहित सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग की अपील की जा रही है। इन बैठकों में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-आज चाहबाई, श्यामगंज और नकटिया इलाके में गुल रहेगी बिजली
संवेदनशील इलाके में अधिकारी कर रहे फ्लैग मार्च
मिश्रित आवादी और संवेदनशील इलाकों में अधिकारी पुलिस के साथ फ्लैगमार्च कर रहे हैं। शनिवार को डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य ने भोजीपुरा थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांवों का दौरा किया और दोनों समुदायों के लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की और स्पष्ट किया कि यदि किसी ने कानून अपने हाथ में लिया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-आज शहर में क्या है खास, जानिए यंग भारत पर
हर स्थिति से निपटने को पुलिस तैनार
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई अप्रिय स्थिति बनती है तो तत्काल डायल 112 या थाना पुलिस को सूचना दें। पुलिस बल हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और किसी भी तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होली और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। रेड नोटिस जारी कर चिन्हित उपद्रवियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। अगर कोई कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसे जेल भेजा जाएगा।