/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/MJ9J1UaYXYoWEO9UF2di.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के भोजीपुरा इलाके में बरातियों से भरी बोलेरो बेकाबू होने के बाद डिवाइडर से जा टकराई। इससे बोलेरों में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची भोजीपुरा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें-कवि ऋषि कुमार च्यवन की चैनल पर गज़लों की प्रस्तुति
नैनीताल रोड पर रात 12 बजे हुआ हादसा
यह हादसा सोमवार रात करीब 12 बजे नैनीताल रोड पर जादोंपुर कस्बे में हुआ। सोमवार शाम भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलसाना चौधरी से बरात बहेड़ी इलाके के भूड़ा गांव गई थी। बरात में पीपलसाना चौधरी निवासी 28 वर्षीय शिवकुमार पुत्र नुक्ताप्रसाद भी गया था। बताते हैं कि शादी समारोह में दावत खाने के बाद रात में करीब 12 बजे आठ बराती बोलेरो में बैठकर पीपलसाना लौट रहे थे। रास्ते में नैनीताल रोड पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र के जादोंपुर कस्बे में बोलेरो अचानक अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकराई। टक्कर इतनी तेज लगी कि बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें-हिरण कश्यप वध और गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनकर भाव विभोर हुए भक्त
बोलेरो पलटी, एक की मौत, कई घायल
बोलेरो के अंदर चीख पुकार मची तो उधर से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना भोजीपुरा पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर जा पहुंची। हादसे का पता लगने पर घायलों के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें-धान खरीद: 1.04 करोड़ के घपले में मार्केटिंग इंस्पेक्टर को भेजा जेल
लापरवाही और तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
बताते हैं कि बोलेरों में सवार लोग आपस में तेज आवाज में बातें कर रहे थे। बातचीत के चक्कर में चालक का ध्यान बंट गया। बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होने पर चालक संभाल नहीं पाया और हादसा हो गया। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।