/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/jKMv0MNQt8Y24HPfNF6o.jpg)
SOURCE : AI
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। क्रय केंद्र से धान खरीद में 1.04 करोड़ रुपये का घपला करने वाले विपणन निरीक्षक (मार्केटिंग इंस्पेक्टर) अंकुर सिंह को पुलिस ने सोमवार को बरेली से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। अंकुर सिंह मूलरूप से बरेली में प्रेमनगर थाना क्षेत्र की राजीव कुंज कॉलोनी के रहने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें-11 साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास
राज्यमंत्री के निरक्षण में पकड़ा गया था फर्जीवाड़ा
राज्यमंत्री खाद्य व रसद और नागरिक आपूर्ति सतीश शर्मा ने यह फर्जीवाड़ा जनवरी में क्रय केंद्र पर निरीक्षण के दौरान पकड़ा था। इस पर 24 जनवरी को आयुक्त खाद्य ने विपणन निरीक्षक को निलंबित भी कर दिया था। साथ ही तीन अन्य अधिकारियों को भी निलंबित किया गया था। इनमें क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सीमा गुप्ता, विपणन निरीक्षक कीर्ति कुमार और विजय कुमार शामिल थे।
इसे भी पढ़ें-जिला पूर्ति अधिकारी के खिलाफ एफआईआर, कलक्ट्रेट में युवक को जान से मारने की दी थी धमकी
जांच में केंद्र पर 4490 क्विंटल धान गायब मिला था
निलंबन के बाद पूरे प्रकरण की जांच के लिए स्थानीय स्तर पर चार सदस्यीय टीम गठित की कई थी। जांच में रामपुर गल्ला मंडी स्थित धान क्रय केंद्र पर 4490 क्विंटल धान गायब मिला था, जिसकी कीमत 1.04 करोड़ रुपये है। घपले की पुष्टि होने पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी कौशलेंद्र कुमार वर्मा ने एक मार्च को रामपुर के गंज थाने में आरोपी विपणन निरीक्षक अंकुर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन के आरोप में नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
इसे भी पढ़ें-हत्या के जुर्म में दोषी को आजीवन कारावास, साक्ष्यों के अभाव मे पिता और भाई दोषमुक्त
बरेली के मॉडल टाउन से की गई गिरफ्तारी
रामपुर के थाना गंज प्रभारी निरीक्षक पवन शर्मा ने बताया कि आरोपी निलंबित विपणन निरीक्षक अंकुर सिंह को बरेली के मॉडल टाउन से गिरफ्तार कर किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। मुकदमे की विवेचना चल रही है। जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।