/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/dmqtef8cYWDf2qF6CQsA.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। श्रीराम बरात, होली और जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए अफसरों ने कमर कस ली है। रामबरात से एक दिन पहले बुधवार को सुबह से शाम तक पुलिस-प्रशासन के अधिकारी सड़कों पर रहे। सुबह को एसपी सिटी मानुष पारीक ने एडीएम सिटी, और सिटी मजिस्ट्रेट के साथ श्रीराम बरात गुजरने वाले मार्ग पर पैदल भ्रमण किया। शाम को एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य ने अधीनस्थ अफसरों और पुलिस-पीएसी जवानों के साथ पैदल मार्च किया।
होली से एक दिन पहले बृहस्पितवार को शहर के मोहल्ला बड़ी बमनपुरी से श्रीराम बरात निकाली जाएगी। राम बरात कई संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरेगी। वर्तमान माहौल में कुछ लोग छोटे-छोटे विवादों को बेवजह सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करते हैं। रंगों की बौछारों के बीच हुरियारों की भीड़ में शामिल होकर असामाजिक तत्व कोई शरारत न कर दें इसको लेकर अधिकारी चिंतित है।
इसे भी पढ़ें-फाग महोत्सव: भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा और होली गीतों की धूम
आला अफसरों ने परखे सुरक्षा इंतजाम, पुलिस की मुस्तैदी का अहसास कराया
अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य पूरे दल-बल के साथ बुधवार शाम मलूकपुर चौकी पहुंचे। उनके साथ एसपी सिटी मानुष पारीक, एएसपी रविंद्र कुमार, सीओ सिटी प्रथम पंकज श्रीवास्तव समेत पुलिस-प्रशासन के तमाम अधिकारी और पुलिस-पीएसी के जवान थे। यहां से पैदल रवाना होने के बाद समस्त अधिकारी बिहारीपुर ढाल, घंटाघर, कुताबखाना, आलमगिरीगंज, मठकी चौकी होते हुए साहूगोपीनाथ पहुंचे। इस दौरान आला अधिकारी ने सुरक्षा इंतजाम देखे और आम जनता को पुलिस की मुस्तैदी का अहसास कराया।
इसे भी पढ़ें-उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली पर मिलेगा मुफ्त सिलिंडर
भ्रमण के दौरान एसपी सिटी ने व्यापारियों और आम लोगों से की बात
बुधवार सुबह को एसपी सिटी मानुष पारीक ने एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ के साथ श्रीराम बरात निकलने वाले मार्ग पर पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और आम नागरिकों से बात की। लोगों को बताया कि सब मिलकर होली खेलें, पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है।
इसे भी पढ़ें-होली खेल रहे बांके बिहारी, आज रंग बरस रहा है... भजन संध्या में झूमे भक्त
आज कड़ी सुरक्षा के बीच निकलेगी श्रीराम बरात
श्रीराम बरात की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। राम बरात के रास्ते में पड़ने वाले संवेदनशील इलाकों में खुफिया कैमरे लगाए गए हैं। घरों की छतों पर पुलिस-पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। इसके अलावा कुछ पुलिस के जवान सादा कपड़ों में हुरियारों के बीच रहकर लोगों पर नजर रखेंगे। एसपी सिटी मानुष पारीक, एएसपी, सीओ और कई इंस्पेक्टरों के साथ श्रीराम बरात के आगे रहेंगे। श्रीराम बरात के पीछे एएसपी कई थाना प्रभारियों के साथ मोर्चा संभालेंगे। एडीजी, आईजी, डीएम और एसएसपी राम बरात को लेकर पल-पल की जानकारी लेते रहेंगे।