/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/vuENpouwj2Z35w1OD1Q8.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।जेल में बंद पिता की जमानत कराने में असफल रहने से मानसिक तनाव में आए 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसे भी पढ़ें-गैंगस्टर सद्दाम और लल्ला गद्दी की संपत्ति पर पुलिस का शिकंजा, माफिया नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई
पड़ोसियों की सतर्कता से बड़ा खुलासा
सीबीगंज क्षेत्र के गोकुलपुर गर्गईया गांव निवासी 19 वर्षीय विशाल पुत्र रमेश अपने घर में अकेला रहता था। वह अविवाहित था और बीते एक वर्ष से उसके पिता बेटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद थे। उसकी मां की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, जबकि एक छोटी बहन दिल्ली में रिश्तेदारों के साथ रह रही है। विशाल अपने पिता की जमानत कराने की लगातार कोशिश कर रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिलने के कारण वह मानसिक तनाव में था।
इसे भी पढ़ें-Mahashivratri पर शिवालयों में भक्तों की लम्बी कतारें, जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धा
दरवाजा बंद रहने पर पड़ोसियों को हुआ शक
सोमवार शाम करीब 4 बजे पड़ोसियों ने उसे अपने कमरे में जाते हुए देखा, लेकिन जब देर रात तक दरवाजा नहीं खुला, तो उन्हें संदेह हुआ। कई बार आवाज लगाने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां विशाल को अचेत अवस्था में पाया गया। मामले की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें-Jain mandir बिहारीपुर में त्रिदिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, अंदर का नज़ारा देख चौंकी
सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम टीम के मौके पर पहुंचे और जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो विशाल का शव छत के कुंडे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार विशाल लगातार अपने पिता की जमानत कराने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बार-बार असफल रहने से वह गहरे तनाव में था। मामले की जांच की जा रही है।