/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/3Je2XvlAFHEs9mMyRpRr.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बरेली के बिहारमन नगला में गोपालनगर कॉलोनी में पार्क की जमीन से कब्जा हटवाने के लिए संजयनगर के पार्षद वीरेंद्र पटेल दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों से की है। हालांकि अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- बाट-माप विभाग : व्यापारियों से वसूली की लड़ाई... तभी युवक की कमरे में बंदकर की गई पिटाई
बरेली के बिहारमन नगला में टेलीकॉम सहकारी आवास समिति ने वर्ष 1986 में गोपलनगर कॉलोनी विकसित की थी। पार्षद वीरेंद्र पटेल के मुताबिक उस वक्त कॉलोनी में चार पार्क छोड़े गए थे। तीन पार्कों को भूमाफिया ने कब्जा कर बेच डाला। अब कॉलोनी में एकमात्र पार्क बचा है, इस पर भी भूमाफिया की नीयत खराब है और वह इसे भी खुर्दबुर्द करना चाहते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/9BMO9AglDanjPUBE1rGu.jpg)
यह भी पढ़ें- Bareilly : कुछ तो लिहाज करो सरकार! यह है झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार का परिवार
समिति के सदस्यों पर ही पार्क की जमीन बेचने का आरोप
पार्षद के मुताबिक टेलीकॉम सहकारी आवास समिति के ही एक सदस्य ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर पार्क की 960 वर्ग मीटर भूमि अपनी बेटी के नाम करा दी। अब कूटरचित दस्तावेजों के जरिये वह इस भूमि पर काबिज होकर इसे खुर्दबुर्द करना चाहता है। उन्होंने बताया कि आरोपी भूमाफिया और आपराधिक किस्म के लोग हैं।
यह भी पढ़ें-नगर निगम: एडटेक को काम देने के लिए रातों रात बदल गईं टेंडर की शर्तें... जानिए कैसे
पिछले महीने कब्जा करने की कोशिश पर हुआ था विवाद
9 फरवरी को आरोपी 15-20 लोगों के साथ पार्क की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से पहुंचे थे। उन्होंने पार्क की जमीन पर सीमेंट के पीलर, गेट आदि लगाने की कोशिश की। कॉलोनीवालों ने विरोध किया तो उन पर हमलावर हो गए। गालीगलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध कब्जा होने से रुकवाया और निर्माण सामग्री अपने कब्जे में ले ली लेकिन और कोई कार्रवाई नहीं की।