/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/yhuZfJu0ZiKSdSv4E7lZ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। रमजान के बीच होली का पर्व होने से प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने रविवार को अधीनस्थ अफसरों के साथ शाहजहांपुर में कोतवाली और सदर बाजार क्षेत्र के भीड़ वाले इलाकों में पैदल भ्रमण किया। अधिकारियों ने व्यापारियों से भी वार्ता की। पुलिस लाइन में रमजान, होली और ईद-उल-फितर पर शांति व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक की।
त्योहारों पर कोई नई परम्परा न पड़ने दी जाएगी
बैठक में एडीजी ने निर्देश दिया कि ऐसे स्थानों को चिह्नित कर लिया जाए जहां पूर्व में विवाद हुआ हो। अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर समीक्षा करें कि वर्तमान में वहां कोई विवाद नहीं है। होलिका दहन स्थलों का थाना प्रभारी खुद जाकर देखें के वहां किसी तरह का कोई विवाद तो नहीं है। हल्का इंचार्ज एवं बीट आरक्षी असामाजिक तत्वों के विरूद्ध जानकारी एकत्र कर निरोधात्मक कार्यवाही करें। त्योहारों पर कोई नई परम्परा नहीं पड़ने दी जाये।
इसे भी पढ़ें-बाट-माप विभाग : व्यापारियों से वसूली की लड़ाई... तभी युवक की कमरे में बंदकर की गई पिटाई
जूलूसों के दौरान रहें व्यापक सुरक्षा इंतजाम
त्योहारों पर निकलने वाले समस्त जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जुलूसों के मार्ग का पूर्व में निरीक्षण कर मानक के अनुसार पुलिस बल तैनात किया जाए। त्योहारों पर लगने वाले मेला स्थलों, मन्दिरों आदि पर सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए जाएं और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में प्रभावी गश्त की जाये। होली के दिन निकलने वाले प्रत्येक जुलूस के साथ बाक्स फार्मेशन में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया। जुलूस मार्ग में छतों पर पुलिस की ड्यूटी रहे और सादे वस्त्रों में जुलूस के साथ पुलिस शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें-शादी में मेहमान बनकर शामिल होते, माल समेटकर चले जाते, अब पकड़े गए
सोशल मीडिया पर रहे विशेष नजर
शांति समिति की बैठक करने के साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार मॉनिटरिंग कर सतर्कता बरती जाए। सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खंडन किया जाए। अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर अंकुश लागने हेतु प्रभावी कार्रवाई की जाए।
संगीन घटनाओं में तुरंत मौके पर पहुंचे अधिकारी
रंजिशन हत्या और धार्मिक भावनाओं से जुड़े प्रकरणों को सूचीबद्ध कर समीक्षा करने के उपरान्त प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही कर ली जाए। हत्या, लूट और डकैती की घटना होने पर अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। गुंडे-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवई हेतु ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें। इन कैमरों को जनपद के कंट्रोल रूम से सीधा जोड़ा जाये। जनपद में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां भी सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएं।
इसे भी पढ़ें-" चिर शाश्वत ही सनातन है " :डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा
निर्धारित समय और सीमित आवाज में बजें लाउडसपीकर
ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक अपराधियों को सजा दिलाई जाए। सीबीएससी और यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों आदि में लाउडस्पीकरों के बजने के समय एवं ध्वनि पर नियंत्रण किया जाए।