Advertisment

शादी में मेहमान बनकर शामिल होते, माल समेटकर चले जाते, अब पकड़े गए

बरेली की थाना बहेड़ी पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो होटल-बरातघरों में शादी समारोह के दौरान मेहमान बनकर शामिल होते हैं, और नकदी-जेवरों का बैग लेकर भाग जाते हैं।

author-image
Sanjay Shrivastav
police baheri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। बरेली की थाना बहेड़ी पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो होटल-बरातघरों में शादी समारोह के दौरान मेहमान बनकर शामिल होते हैं, और नकदी-जेवरों का बैग लेकर भाग जाते हैं। पुलिस ने चोर गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास 18 हजार रुपये नकद और 19 तोला सोने के जेवर बरामद हुए। 
   
बहेड़ी सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 12 फरवरी को बहेड़ी में नैनीताल रोड मंडनपुर स्थित किंग रिसॉर्ट बरातघर में शादी समारोह के दौरान जेवरों से भरा बैग चोरी हो गया था। बहेड़ी कस्बे के मोहल्ला टांडा निवासी जोरेन ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी डॉ अनुराग आर्य ने घटना के खुलासे को बहेड़ी पुलिस के साथ सर्विलांस टीम को लगाया था। 20 दिन मशक्कत के बाद रविवार को पुलिस ने बहेड़ी थाना क्षेत्र में नैनीताल रोड स्थित मेगा फूड पार्क से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

चोरी के जेवर बेचकर करते हैं मौज मस्ती 

पकड़े गए आरोपियों में प्रदीप कुमार पुत्र कालू सिंह निवासी गांव कदिया सासी बोंडा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश, कुशांत पुत्र राजू निवासी नई वरसात थाना मगावती जिला अशोकनगर मध्यप्रदेश और अमित पुत्र पन्ने सिंह निवासी गांव लक्ष्मीपुरा थाना छावड़ा जिला बारा राजस्थान हैं। उनके पास 18 हजार रुपये नकद और सोने का एक हार, कंगन, ब्रेसलेट, बुंदे, सोने की चेन, सोने और डायमंड की अंगूठी, नथ, पेंडल समेत 19 तोला सोने के जेवर, घटना में प्रयुक्त की जाने वाली बाइक और तमंचा- कारतूस बरामद हुए। आरोपियों ने बताया कि वे चोरी के जेवर बेचकर जुआ खेलते और मौज मस्ती करते थे।

इसे भी पढ़ें-" चिर शाश्वत ही सनातन है " :डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा

फहम लॉन और आरिश लॉन में चोरी समेत चार घटनाओं का खुलासा

सीओ अरुण कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई घटनाओं का खुलासा किया। उन्होंने ने 29 जनवरी को बरेली शहर के पीलीभीत बाईपास रोड स्थित होटल कासा डिवाइन, 11 फरवरी को पीलीभीत बाईपास रोड स्थित आरिश लॉन बरातघर और 21 फरवरी को फहम लॉन बरातघर में शादी समारोह के दौरान जेवरों भरे बैग चोरी हुए थे। इन घटनाओं को अंजाम पकड़ने गए आरोपियों ने दिया था। 

इसे भी पढ़ें-एक कमरे में पकड़े गए मेडिकल के छात्र-छात्रा, ईंट-पत्थर और डंडे चले, कई छात्र घायल

Advertisment

police

दिन में रेकी कर शादी वाला स्थान करते हैं चिह्नित, रात को देते हैं वारदात 

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे शादी के सीजन में पूरे देश में घूमकर वारदातें करते हैं। दिन में रेकी करके शादी समारोह वाले होटल या बरातघर को चिह्नित कर लेते हैं। रात को नए कपड़े पहनकर शादी समारोह में शामिल हो जाते हैं, जिससे कोई पहचान न सके। मेहमानों के बीच रहकर वह ऐसी जगह तलाशते हैं, जहां रुपये और जेवर रखे जाते हैं। मौका मिलते ही रुपये और जेवरों का बैग या थैला लेकर चुपके से बाहर निकल जाते हैं। उनका एक साथी होटल या बरातघर के बाहर बाइक लेकर खड़ा रहता है, जो चोरी का माल लेकर फरार हो जाता है। घटना करने के बाद कुछ दिन शांत रहते हैं। मामला ठंडा होने पर चोरी के जेवर आपस में बांट लेते हैं।

इसे भी पढ़ें-कानूनी शिकंजे में मौलाना, बिना अनुमति लाउडस्पीकर बजाने का मामला

Advertisment

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में बहेड़ी थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर, सर्विलांस टीम प्रभारी सतेंद्र कुमार, एसआई अमित कुमार, प्रदीप कुमार, सन्नी चौधरी, रजनीश कुमार, राहुल कुमार, अंकित सिंह, कांस्टेबल शिवांशु  राठी और श्यामसुंदर शामिल रहे।

Advertisment
Advertisment