/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/vGRqMsSTnjQjyQEVIov8.jpg)
बरेली।बदायूं क्षेत्र में बुधवार देर रात ट्रॉला की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि मासूम बच्ची समेत दो घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों घायलों को भर्ती कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें-जरा सी बात पर पति से गुस्सा होना पत्नी को पड़ा भारी, पति ने मौत को लगाया गले।
उझानी से लौटते समय हुआ हादसा
बाइक पर चंद्रकेश की 20 वर्षीय बेटी भावना और एक तीन साल की बच्ची भी थी। वे लोग उझानी में ज्ञान बैंक्वेट मैरिज हॉल के सामने से गुजर रहे थे। इसी दौरान ट्रॉला ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। ट्रॉला के पहिये के नीचे आने से ममता और बाइक चला रहे बेटे विजय की मौके पर मौत हो गई, जबकि भावना और एक मासूम बच्ची घायल हो गई।
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, जानिए पूरी खबर यंग भारत न्यूज पर
कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव युसूफनगर निवासी चंद्रकेश की 48 वर्षीय पत्नी ममता और 28 वर्षीय बेटा विजय बुधवार रात किसी काम से उझानी बाइक से गए थे। मौके पर राहगीरों जुट गए, लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस सभी को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने ममता और विजय को मृत घोषित कर दिया, और भावना व बच्ची का इलाज चल रहा हैं।
इसे भी पढ़ें-जमीन पर कब्जे में फंसे समाजवादी पार्टी के चेयरमैन, दर्ज हुई रिपोर्ट
परिवार में गम का माहोल
बुधवार को लौटते समय हादसे में ममता, उसके बेटे विजय की मौत हो गई, जबकि बेटी व एक अन्य बच्चा घायल हैं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं। इसी सिलसिले में किसी से बातचीत करने और शादी में शामिल होने वह उझानी गई थी। जमीन को लेकर पहले पति के भतीजे ने वाद दायर कर रखा था। ममता की शादी एटा के वीरेंद्र से हुई थी। पति की मौत के बाद ममता अपने मायके कुंवरगांव क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर में गांव के ही चन्द्रकेश से शादी करके उसके साथ रहने लगी थी।