/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/35dH9S710OM72o5efUIG.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। मनौना धाम के महंत और आंवला पुलिस पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर टॉवर पर चढ़कर हंगामा करने वाले युवक और उसके पिता के खिलाफ पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है। अब तक युवक के खिलाफ सात और उसके पिता पर छह मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
बरेली के कस्बा आंवला में भुर्जी टोला मोहल्ले में रहने वाला रोहित यादव छह मार्च की दोपहर साढ़े 12 बजे कस्बे में स्टेट बैंक चौराहे के पास लगे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया था और टॉवर से कूदकर जान देने की धमकी दी थी। उसका कहना था कि मनौना धाम के महंत और आंवला पुलिस फर्जी मुकदमे दर्ज कर उसका उत्पीड़न कर रही है अगर उसका उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा।
यह भी पढ़ें- Bareilly : मनौना धाम के महंत और पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर टॉवर पर चढ़ा युवक
पुलिस के टॉवर से उतारने में छूट गए थे पसीने
युवक के टॉवर पर चढ़कर हंगामा करने और बार-बार कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने पर आसपास के तमाम लोग मौके पर इकट्ठा हो गए थे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी। पुलिस ने युवक को समझाया और टॉवर से उतरने को कहा लेकिन वह हंगामा करता रहा। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी मौके पर बुला लिया था। बाद में बमुश्किल युवक को समझाकर टॉवर से उतारा गया।
यह भी पढ़ें- दवा व्यापारी पर एसिड अटैक में 15 लोगों पर एफआईआर, एम्स में चल रहा इलाज
दरोगा ने युवक और उसके पिता के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट
मामले में दरोगा रहमत अली की ओर से आंवला थाने में रोहित यादव और उसके पिता तेजपाल उर्फ पप्पू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित यादव टॉवर पर चढ़कर महंत और उनके भाई को गालियां दे रहा था। साथ ही टॉवर से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था। पुलिस रोहित को समझाकर उतारने का प्रयास कर रही थी लेकिन वहां मौजूद उसके पिता तेजपाल उसे उकसा रहे थे। पुलिस ने बमुश्किल रोहित को टॉवर से उतारा। अब तक आंवला थाने में रोहित के खिलाफ 7 और उसके पिता पर 6 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- अचार फैक्ट्री के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाया, अब जालसाज पुलिस के शिकंजे में आया
सोशल मीडिया पर फोटो डाले तो मानने लगे रंजिश
युवक का कहना है कि दिल्ली पुलिस की गाड़ी बैठे उनके फोटो उसने सोशल मीडिया पर डाल दिए थे। फोटो पब्लिक में फैलने के कारण ये लोग उससे रंजिश मानने लगे। इसीलिए उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करा रहे हैं। युवक ने आरोप लगाया कि यह लोग उसकी हत्या भी करता सकते हैं।
15 हजार रुपये देकर कराते थे मंदिर का प्रचार
युवक का आरोप है कि महंत और उनके सेवादार 15 हजार रुपये देकर उससे मंदिर का प्रचार कराते थे। जंजीरों में दंड बैठक लगवाकर भक्तों को बेवकूफ बनाते थे। जब उसने फोटो वायरल किए तो रंजिश मानने लगे। उसे दुकान खुलवाने और लाखों रुपये देने का प्रलोभन दिया गया। जब वह नहीं माना तो उसके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। यही नहीं वे उसे ढाल बनाकर अन्य लोगों को फंसवाना चाहते हैं।