/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/mLF5ovgFVeA2HUZKKgQh.jpg)
बरेली। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर पूर्वोंत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर राजभाषा विभाग के तत्वावधान में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में बढ़ोत्तरी तथा उसकी समीक्षा के लिए मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों का आयोजन किया गया। वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही की स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक तथा तकनीकी गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें-कार चालक को नींद की झपकी आने से हो गया भीषण सड़क हादसा, तीन यात्रियों की मौत
राजभाषा के प्रचार के लिए कर्मचारियों को गहन प्रशिक्षण की आवश्यकता: रेलवे विभाग
इसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अध्यक्ष, स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरेली सिटी डॉ. सुरेन्द्र सिंह चैहान की अध्यक्षता में स्वास्थ्य केंद्र, बरेली सिटी पर किया गया। बैठक में राजभाषा प्रचार-प्रसार एवं प्रगति की गहन समीक्षा की गई। विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में तकनीकी गोष्ठी का आयोजन ‘कैंसर जागरूकता’ विषय पर किया गया।
इसे भी पढ़ें-लुटेरों के गैंग का खुलासा, तीन आरोपी दबोचे
आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अध्यक्ष, स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरेली सिटी डॉ. सुरेन्द्र सिंह चैहान ने बताया कि राजभाषा प्रयोग में आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। रेलवे के कार्यालयों में भारत सरकार की राजभाषा नीति को लागू करने के लिए कर्मचारियों और प्रशिक्षित होने की आवश्यकता है। उन्होंने पर्यवेक्षकों को सलाह दी कि वे जमीनी स्तर पर राजभाषा के प्रयोग प्रसार की नीति की गहन निगरानी करें।
इसे भी पढ़ें-हनुमान जी के एक साथ तीन सिंदूरी विग्रहों की गई स्थापना
कैंसर होने के कारण के बारे में जानकारी दी।
तकनीकी गोष्ठी में कैंसर जागरूकता पर प्रकाश डालते हुए डा. चैहान ने भारत में होने वाले विभिन्न तरह के कैंसर के लक्षण, कैंसर होने के कारण, शीघ्र स्क्रीनिंग और उपचार के महत्व बारे में जानकारी दी। भारत में तम्बाकू, गुटखा इत्यादि खाने से मुंह के होने वाले कैंसर से बचाव, जल्दी पहचान, धूम्रपान एवं शराब इत्यादि से होने वाले कैंसर जैसे फेफड़े, पेट एवं लीवर के कैंसर के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने इसी तरह से महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग महिलाओं द्वारा अपने ब्रेस्ट का स्वतः परीक्षण और गर्भाशय के कैंसर को जल्द पता करने के बारे में जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें-डीएम ने बीएसए दफ्तर का किया निरीक्षण, चाक-चौबंद मिलीं सभी व्यवस्थाएं
मोहिंद्र कुमार ने राजभाषा बैठक धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन अधीक्षक मंटू यादव, मुख्य फार्मासिस्ट मसूद अन्य विभागों के पर्यवेक्षक, रेलकर्मी आदि उपस्थित थे। मंडल राजभाषा कार्यालय से अनुवादक मोहिंद्र कुमार ने राजभाषा बैठक का आयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।