Advertisment

मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है श्रीमद् भागवत कथा

संकट मोचन हनुमान मंदिर स्थित खिरनी बाग धर्मशाला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास डॉ निर्मल द्विवेदीजी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है।

author-image
Sudhakar Shukla
katha
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली संवाददाता

बरेली। संकट मोचन हनुमान मंदिर स्थित खिरनी बाग धर्मशाला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास डॉ निर्मल द्विवेदीजी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है। जो कृष्ण है। वही साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। कथा व्यास ने पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया।

इसे भी पढ़ें-इज्जतनगर मंडल मे पूर्वोत्तर रेलवे की से राजभाषा प्रचार प्रसार के लिए कार्यान्वयन समिति की बैठक

katha

भागवत कथा की पूजा मयंक शर्मा ने करवाई । 

कहा कि परीक्षित कलियुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं। उसी के पश्चाताप में वह शुकदेव जी के पास जाते हैं। भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है, जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है। साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-कार चालक को नींद की झपकी आने से हो गया भीषण सड़क हादसा, तीन यात्रियों की मौत

भगवान के विराट रूप का ध्यान करें।

महाराज जी ने बताया कि श्री सुखदेव जी ने कहा किपरीक्षित योग की साधना करने वाले साधक को सबसे पहले अपने शरीर को बस में करने के लिए यथोचित आसन पर बैठ कर शक्ति को अपने बस में करने के लिए प्राणायाम साधन करने के साथ ही विषय एवं कामनाओं को त्याग कर इंद्रियों को अपने नियंत्रण में करके ज्ञान का प्रयोग कर मन को चारों ओर से इस प्रकार समेट लेना चाहिए। जैसे कछुआ अपने सिर पैर को समेट लेता है।इतना करने के पश्चात भगवान के विराट रूप का ध्यान करें जो व्यक्ति बुद्धि और ज्ञान से अपने मन को बस में करके भगवान का ध्यान करता है। उसे भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण अवश्य प्राप्त होते हैं।

इसे भी पढ़ें-लुटेरों के गैंग का खुलासा, तीन आरोपी दबोचे

व्यास पीठ का पूजन कर कथा का शुभारंभ कराया।

बरेली से पधारे संघ परिवार के प्रांत सह सेवा प्रमुख चंदन ने व्यास पीठ का पूजन कर कथा का शुभारंभ कराया। कथा में विश्व मोहन बाजपेई हरि शरण बाजपेई सतीश वर्मा अभिषेक बाजपेई नीरज बाजपेई का सहयोग रहा।

Advertisment
Advertisment