/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/ZoKMHqTBLI8aNdm4lrDE.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। मथुरा वृंदावन के साधु संतों ने इस बार बरसाने में खेली जाने वाली लठमार होली में मुसलमान के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। इस पर बरेली के उलेमा मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने आपत्ति जताई। मौलाना ने कहा कि ईस तरह का व्यवहार आपसी भाईचारे को चोट पहुंचाने वाला है।
इसे भी पढ़ें-बरेली-नैनीताल हाईवे पर टूरिस्ट बस ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, दो श्रद्धालुओं की मौत
महाकुंभ के बाद अब लठमार होली में भी पाबंदी
मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने एक बयान जारी करके कहा कि महाकुंभ के मेले में अखाड़ा परिषद ने मुसलमान के प्रवेश पर पाबंदी लगाई थी अब उसके बाद वृंदावन के बरसाने में भी होने वाली लठमार होली में साधु संतों ने मुसलमान पर पाबंदी की बात कही यह पूरी तरह से गैर संवैधानिक और गलत है। मौलाना ने कहा कि कुछ फिरकापरस्त ताकते हिंदू मुसलमान के बीच में झगड़ा पैदा करके देश को कमजोर करना चाहती हैं।
इसे भी पढ़ें-Politics : अगले 48 घंटे में आ सकती है भाजपा के जिला और महानगर अध्यक्षों की सूची
भारतीय संस्कृति हमेशा मोहब्बत और एकता का पैगाम देती रही है
उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे। इस तरह का ऐलान करके मुसलमान को आर्थिक तौर पर कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। इस तरह की सोच रखने वालों के हौसले जल्द ही पस्त हो जाएंगे। हिंदू और मुसलमान मिलकर समाज में नफरत फैलाने वाले लोगों को कमजोर करेंगे। इनके खिलाफ मिलकर जंग लड़नी होगी। क्योंकि भारतीय संस्कृति मिली जुली और भाईचारे की है। जिसने दुनिया को हमेशा मोहब्बत का पैगाम दिया है।
इसे भी पढ़ें-Bareilly Airport का होगा विस्तार... किसानों से सहमति बनाकर खरीदी जाएगी जमीन
देश की एकता को कमजोर करने वाले फैसले स्वीकार नहीं
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा कि ईस तरह के फैसले देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर करते हैं। फिरकापरस्त तकते अक्सर इस तरह का ऐलान करके समाज के भाईचारे को बिगाड़ना चाहती हैं। हम सबको मिलकर उनके मंसूबों को ध्वस्त करना होगा। तभी भारत दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनेगा।