/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/6QJWCySBsQFgQzl0Yo9a.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। पीलीभीत बाईपास रोड स्थित स्थानीय एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए मुड़िया अहमदनगर और चावर गांव के किसानों से एयरपोर्ट अथॉरिटी किसानों से 23.66 एकड़ जमीन खरीदेगी। किसानों से खरीदी जाने वाली जमीन की लागत 53 करोड रुपए आएगी। इस आशय का नोटिफिकेशन सदर तहसील प्रशासन की ओर से जारी कर दिया गया है। दोनो गांव के किसानों से आपत्ति मांगी गई है। एयरपोर्ट का विस्तार 30 हजार वर्ग मीटर एरिया में होगा। दोनों गांव के किसान बरेली की तहसील सदर या कलेक्ट्रेट में जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : दो दिन बंद रहेगा कत्था फैक्टरी रेलवे फाटक, यांत्रिक कारखाना फाटक के स्थायी बंदी का फैसला टला
बरेली एयरपोर्ट विस्तार के लिए 23.66 एकड़ भूमि को मिली प्रशासनिक स्वीकृति
एअरपोर्ट अथारिटी के परियोजना प्रशासक/सदस्य सचिव (क्रय निकाय) और उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन और नागरिक उड्डयन अनुभाग के आदेशों के अंतर्गत सिविल इन्कलेव बरेली (एयरपोर्ट) के विस्तार के लिए 23.66 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के सम्बंध में प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसे भी पढ़ें-देह व्यापार की झूठी सूचना देने पर निर्मल रिसॉर्ट का मैनेजर गिरफ्तार
तहसील सदर के दो गांवों के किसानों की भूमि खरीद की अनुमति, गाटा संख्या निर्धारित
तहसील सदर के राजस्व गांव मुड़िया अहमदनगर के गाटा संख्या क्रमशः 468, 466, 465, 456, 451, 452, 453, 450, 449, 448, 446, 426, 467, 427मि0, 425, 492, 496, 513, 514, 515, 516, 517, 1096, 1099, 1097, 1094, 1098 और गांव चावर के गाटा संख्या 249मि0, 250मि0, 251, 252, 253, 254, 255, 256, 257, 258, 267, 243, 269 के किसानों की जमीन का आपसी सहमति के आधार पर खरीदने की अनुमति प्रदान की गई है।
इसे भी पढ़ें-बेटी और पत्नी की हत्या करने वाले को उम्रकैद
किसानों की जमीन बैनामे की प्रक्रिया जल्द, आपत्ति के लिए कलेक्ट्रेट या तहसील से करें संपर्क
एसडीएम सदर के अनुसार दोनों गांव के इन गाटा संख्या वाले किसानों से जमीन के बैनामे की कार्यवाही की जानी है। अगर किसी किसान को कोई आपत्ति हो तो वह कलेक्ट्रेट बरेली/तहसील सदर बरेली कार्यालय में सम्पर्क कर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।