/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/k7PHBInA3FTWVc90cxOt.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बाट-माप विभाग की फरीदपुर लैब में तैनात एक बाबू ने युवक को इंस्पेक्टर के कमरे में बंद कर पीटा। पीड़ित ने बाबू के खिलाफ फरीदपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते हैं कि बाबू इस बात से नाराज था कि युवक विभाग के किसी और लाइसेंसी के साथ काम कर रहा है, इससे उसके भाई का काम प्रभावित हो रहा है।
यह भी पढ़ें- निजी कार चालक ने कराई थी डॉ. मयंक के घर चोरी, साढ़े सात लाख रुपये और 12 लाख के जेवर बरामद
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला परा में रहने वाले रोहित सक्सेना फरीदपुर तहसील में एक कातिब के यहां काम करते हैं, इसके अलावा वह बाट-माप विभाग के एक लाइसेंसी के साथ कांटा बाट लाने ले जाने का काम करते हैं। रोहित के मुताबिक बाबू के भाई के नाम पर विभाग में लाइसेंस है। इसी के चलते बाबू उन पर दूसरे लाइसेंसी के साथ काम न करने का दबाव बना रहा था।
यह भी पढ़ें- सिपाही ने तीन लाख में डेंटर को दी थी पत्नी को मारने की सुपारी, तीनों आरोपी गिरफ्तार
रोहित ने बताया कि पहले बाबू ने उन्हें एक लाइसेंसी से फोन कराकर विभाग के कार्यालय में आने को कहा, जब उन्होंने मना किया तो फोन पर ही गालीगलौज करने लगे। कुछ देर बाद तहसील में उनके बिस्तर पर आए और जबरन अपने कार्यालय ले गए। वहां उन्हें इंस्पेक्टर के कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद अपने भाई को बुलाकर उनके साथ मारपीट की। उनका मोबाइल भी छीन लिया। जब उन्होंने शोर मचाया तो बमुश्किल छोड़ा।
यह भी पढ़ें- Very Shameful: टॉफी देने के बहाने झोलाछाप डॉक्टर ने बच्ची को क्लीनिक में बुलाया, फिर अपनी हवस का शिकार बनाया
बाबू नहीं चाहते भाई के अलावा कोई और करे काम
आरोप है कि फरीदपुर कार्यालय में तैनात बाबू नहीं चाहते हैं कि इलाके में उनके भाई के अलावा कोई और लाइसेंसी बाट-माप विभाग में काम करे इसलिए वह अन्य लाइसेंसियों को परेशान करते हैं। व्यापारियों से मिलकर कई लाइसेंसियों की फर्जी शिकायत भी करा चुके हैं।