/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/7sQsOYvoJ880W7MbzMp8.jpg)
Source (AI)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के भुता कस्बे में क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप ने टॉफी देने के बहाने 5 साल की बच्ची को अपनी क्लीनिक के अंदर बुलाया और दुष्कर्म किया। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो बच्ची बदहवास पड़ी थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, आसपास के लोगों ने झोलाछाप को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
इसे भी पढ़ें-नेशनल हाईवे पर डीसीएम पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी, ड्राइवर-हेल्पर घायल
क्लीनिक के पास गली में खेल रही थी बच्ची
थाना भुता क्षेत्र के गांव मल्लपुर निवासी हकीम पिछले करीब दो सालों से भुता कस्बे में क्लीनिक चलाता है। बृहस्पितवार दोपहर करीब तीन बजे क्लीनिक के पास गली में पड़ोस की रहने वाली पांच साल की बच्ची खेल रही थी। आरोप है कि हकीम टॉफी देने का लालच देकर बच्ची को अपनी क्लीनिक के अंदर ले गया। आसपास के कई लोगों ने उसे बच्ची को ले जाते देखा भी था।
इसे भी पढ़ें-Bareilly: फिर बदलेगा मौसम, मार्च की शुरुआत में होगी बारिश
बच्ची के चीखने पर हुई घटना की जानकारी
कुछ देर बाद झोलाछाप की दुकान के अंदर बच्ची के चीखने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी। उन्होंने क्लीनिक में जाकर देखा तो बच्ची बदहवास हालत में पड़ी थी। इसका पता लगने पर बच्ची के परिवार वाले भी पहुंच गए। लोगों को एकत्र होते देख हकीम भागने लगा। तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई की।
इसे भी पढ़ें-छह साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, 10 साल काटी सजा, जेल से छूटते ही नौ साल की बच्ची को उठाया
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
इस घटना की सूचना मिलते ही भुता थाना पुलिस मौके पर जा पहुंची। इसके बाद आरोपी हकीम को थाने ले जाया गया। इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।