/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/esD4B8XgKaiw5fCMDMQR.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। भाजपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप के फुफेरे भाई पर बृहस्पितवार को तीन लोगों ने हमला कर दिया और उनकी जमकर पिटाई की। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें शहर के मिनी बाईपास रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बेटे ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को नामजद तहरीर दी है।
इसे भी पढ़ें- टॉफी देने के बहाने बच्ची को दुकान में बुलाया, फिर अपनी हवस का शिकार बनाया
रात में आठ बजे घर लौटते समय किया हमला
हाफिजगंज थाना क्षेत्र की नगर पंचायत रिठौरा के वार्ड नंबर 12 निवासी युधिष्ठिर कश्यप कस्बे में ही चाट का ठेला लगाते हैं। वह भाजपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप की बुआ के बेटे हैं। बृहस्पितवार रात करीब आठ बजे वह ठेला लेकर अपने घर लौट रहे थे। बेटे दीपक कश्यप ने बताया कि रास्ते में उसके पिता युधिष्ठिर को रिठौरा कस्बे के ही रहने वाले कढ़ेमल और उसके बेटे पूरनलाल एवं ढाकनलाल ने घेर लिया और जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर दिया। तीनों ने मिलकर युधिष्ठिर की जमकर पिटाई की, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें मृत जानकर हमलावर मौके से फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें-नेशनल हाईवे पर डीसीएम पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी, ड्राइवर-हेल्पर घायल
फड़ पर ठेला खड़ा करने को लेकर बनी रंजिश
इस घटना के पीछे कस्बे में फड़ पर ठेला खड़ा करने को लेकर रंजिश बताई जा रही है। पड़ोसियों के अनुसार जिस स्थान पर कढ़ेमल फड़ लगाता था, वही जगह युधिष्ठिर को दिला दी गई। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच मनमुटाव हो गया।
इसे भी पढ़ें-Bareilly: फिर बदलेगा मौसम, मार्च की शुरुआत में होगी बारिश
अस्पताल में घायल युधिष्ठिर की हालत नाजुक
घायल युधिष्ठिर को शहर में मिनी बाईपास रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जाती है। उनके बेटे दीपक की ओर से थाना हाफिजगंज में हमलावर कढ़ेमल, उसके बेटे पूरनलाल व ढाकनलाल के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। हाफिजगंज थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।