Advertisment

Bareilly : जमीन बंटने के डर से बेटे ने चचेरे भाइयों से कराया था पिता पर जानलेवा हमला

पिता जमीन किसी और के नाम न कर दे इसी डर में बेटे ने चचेरे भाइयों से उन पर जानलेवा हमला करा दिया। बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से हमले में प्रायुक्त हथियार भी बरामद किए गए हैं।

author-image
KP Singh
सीबीगंज हमला
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव पस्तौर में चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग लीलाधर पर जानलेवा हमले की घटना का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। उन पर जानलेवा हमला उनके बेटे ने ही कराया था। हमला बुजुर्ग के चचेरे भतीजों ने सुपारी लेकर किया था, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक बेटे को डर था कि पिता अपनी आधी जमीन गांव के एक युवक को दे सकते हैं, जिसकी मां से बुजुर्ग के नजदीकी संबंध हैं। 

सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव पस्तौर निवासी 58 वर्षीय लीलाधर 17 फरवरी की रात अपने घर के बाहरी कमरे में सो रहे थे। आधी रात को उनके कमरे में घुसे दो युवकों ने चाकू से उन पर हमला किया, जिससे लीलाधर बुरी तरह घायल हो गए थे। परिजन उन्हें रात में 1:23 बजे सीबीगंज थाने ले गए और पुलिस को झगड़े में चोटें आने की कहानी सुनाई। पुलिस ने लीलाधर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

यह भी पढ़ें-आंवला में छोटी सी बात पर दो समुदाय में बवाल, पुलिस पर पथराव और फायरिंग

अगले दिन 18 फरवरी को लीलाधर के मौसेरे भाई नत्थूलाल ने थाना सीबीगंज में दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी दिन शाम को लीलाधर का पुत्र राकेश थाने पहुंचा और उसने पस्तौर गांव के ही रामसिंह उर्फ पप्पू और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी।

Advertisment

इस आधार पर पुलिस ने रामसिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कहानी पलट गई। रामसिंह ने पुलिस को बताया कि 17 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे वह घर से अपने बाग में सोने जा रहा था। तभी उसने लीलाधर के कमरे में शोर होते सुना। वह रुका तो लीलाधर के कमरे से उनका भतीता राजेश और छोटे पुत्र केदार निवासी पस्तोर पुरानी होली के पास से निकलकर भागे।

यह भी पढ़ें-रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया ड्राइवर निलंबित, खंड शिक्षा अधिकारी फरार – जानें पूरा मामला

पुलिस ने राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरूआत में वह पुलिस को घुमाता रहा। मगर उसके मोबाइल में लाल रंग की एक चप्पल का फोटो था, जो पुलिस को मौके पर मिली थी। मोबाइल में चप्पल का फोटो दिखाने और रामसिंह से सामना कराने पर आरोपी राजेश ने घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। उसने अपने चचेरे भाई छोटे के साथ घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि ताऊ लीलाधर की हत्या की सुपारी उनके पुत्र राकेश ने 30 हजार में दी थी।

बेटे ने 30 हजार रुपये में दी सुपारी

Advertisment

पूछताछ के दौरान आरोपी राजेश और छोटे ने बताया कि लीलाधर रिश्ते में उनके ताऊ हैं। लीलाधर के पड़ोस की एक महिला से पिछले 15-20 वर्षों से करीबी संबंध हैं। उस महिला और लीलाधर के संबंधों से एक पुत्र भी है। महिला पर लीलाधर खूब खर्च किया करते हैं। इसको लेकर लीलाधर और उनके बेटे राकेश के बीच कई बार झगड़ा हुआ। राकेश को डर था कि उसके पिता खेती की जमीन उस महिला के पुत्र के नाम करा सकते हैं। राकेश ने अपने पिता लीलाधर की हत्या की योजना बनाई। फिर उसने अपने रिश्ते के चचेरे भाई राजेश और छोटे से बातकर 30 हजार रुपये में सुपारी दे दी।

यह भी पढ़ें- Nagar Nigam Bareilly : सरकारी गाड़ी का निजी इस्तेमाल करने में फंसे नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जांच शुरू

आरोपियों ने इस तरह दिया घटना को अंजाम

आरोपी राजेश ने बताया कि कमरे में पहुंचने के बाद उसने ताऊ लीलाधर पर तमंचा तानकर फायर करना चाहा। मगर उसी वक्त लीलाधर जाग गए और उन्होंने राजेश का हाथ पकड़ लिया। छीना-छपटी में तमंचे से कारतूस निकलकर नीचे गिर गया। तभी छोटे ने चाकू से लीलाधर पर कई वार किए। लीलाधर के चीखने पर उन्हें बाहर सड़क पर किसी के चलने की आवाज सुनाई दी। तभी दोनों कमरे से निकलकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तमंचा और चाकू भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सीबीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र गौतम, एसआई धर्मवीर सिंह, संजय सिंह, हेड कांस्टेबल रुपेंद्र कुमार, प्रताप सिंह, कांस्टेबल जफरयाब अली और महिला कांस्टेबल ज्योति शामिल रहीं।

Advertisment
Advertisment