/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/oo4gTNtVMYj8AXXYVqB4.jpg)
बरेली, वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली जंक्शन पर शुक्रवार को आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के तत्वावधान में लोको पायलटों ने विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी। हड़ताल के चलते लोको पायलट भूखे रहकर ट्रेनें दौड़ा रहे हैं। उनका कहना है कि उनसे 60 घंटे काम कराया जा रहा है। जिससे हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
माइलेज रेट में की जाए 25%प्रतिशि की बढ़ोतरी
लोको पायलट की यह हड़ताल ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर की जा रही है। लोको पायलटों की मुख्य मांग है कि उनके माइलेज रेट में 25 प्रतिशित की वृद्धि की जाए, क्योंकि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत तक पहुंचने पर सभी कर्मचारियों के टीए में 25 प्रतिशत की वृद्धि की है। मगर उनके माइलेज रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इनके अलावा, लोको पायलटों की कुछ अन्य मांगें भी हैं, जिन्हें अनदेखा किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-SRMMT-20 : विकास सिंह ने लगाया टूर्नामेंट का पहला शतक
भूखहड़ताल में 150 रनिंग स्टाफ भी रहा शामिल
बरेली जंक्शन पर लोको लॉबी में भूख हड़ताल शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। शुक्रवार को इसकी अध्यक्षता जितेंद्र कुमार ने की, और इसमें 150 रनिंग स्टाफ शामिल रहा। भूख हड़ताल में लोको पायलटों के परिवार वाले भी सहयोग दे रहे है।
इसे भी पढ़ें-पीलीभीत विकास भवन में एंटी करप्शन टीम का छापा, बाबू 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
मांगे नहीं मांनी तो होगा बड़ा आंदोलन
लोको पायलटों का कहना है कि भूख हड़ताल से ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, और वे भूखे रहकर भी पूरी ड्यूटी करते रहेंगे। उनका कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
इसे भी पढ़ें-Message : घर के बुजुर्गों की बात को कभी न करें अनसुना
नौ घंटे से अधिक न चलवाई जाए ट्रेन
लोको पायलटों का कहना है कि रनिंग भत्ते की दर में संशोधन किया जाए। स्पॉड में रिमूवल की सजा खत्म की जाए, रनिंग स्टाफ से एक बार में नौ घंटे से अधिक ड्यूटी न ली जाए। पुरानी पेंशन बहाल की जाए और लगातार रात्रि ड्यूटी को दो दिन तक सीमित किया जाए।
भूख हड़ताल में ये कर्मचारी रहे शामिल
भूखहड़ताल कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र कुमार ने की। इसमें मंडल सचिव एस के चौरसिया, मंडल कोषाध्यक्ष अनूप वैश्य, मंडल संयुक्त सचिव सोमवीर यादव, शाखा सचिव अभय कुमार, हेमंत कुमार, पवन कुमार, अभिषेक मिश्रा, सूर्यकांत, धनंजय, राजेश, विकाश, निज़ाम हसन, हरेंद्र, सुमित, समेत लगभग 150 रनिंग स्टाफ शामिल रहा।