Advertisment

SRMMT-20 : विकास सिंह ने लगाया टूर्नामेंट का पहला शतक

श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट पांचवें सीजन के चौथे दिन शुक्रवार को ग्रुप बी में हाईटेक हॉस्पिटल वाराणसी और स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली के बीच और ग्रुप डी में ठेकेदार इलेवन बरेली और राजश्री क्लब बरेली के बीच मैच हुए।

author-image
Sudhakar Shukla
SRMMT 20
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट पांचवें सीजन के चौथे दिन शुक्रवार को ग्रुप बी में हाईटेक हॉस्पिटल वाराणसी और स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली के बीच और ग्रुप डी में ठेकेदार इलेवन बरेली और राजश्री क्लब बरेली के बीच मैच हुए। इसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली ने हाइटेक हॉस्पिटल वाराणसी को 8 विकेट से हराया।

माजिद हसन खान बने मैन ऑफ द मैच

ठेकेदार इलेवन बरेली ने राजश्री क्लब बरेली को 121रन से करारी शिकस्त दी। स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली के लिए एक विकेट लेने के साथ 35 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाने वाले माजिद हसन खान को मैन आफ द मैच चुना गया। शुक्रवार के दूसरे मैच में ठेकेदार इलेवन बरेली के विकास सिंह ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का पहला शतक लगाने का गौरव हासिल किया। उन्होंने मात्र 67 गेंदों पर 9 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 127 रन बनाए। विकास को ही मैन आफ द मैच चुना गया।

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत विकास भवन में एंटी करप्शन टीम का छापा, बाबू 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट के सातवां और आठवां मैच हुए

Advertisment

एसआरएमएस इंजीनियरिंग कालेज स्थित श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को टूर्नामेंट का सातवां और आठवां मैच खेला गया। सुबह सातवें मैच में हाईटेक हॉस्पिटल वाराणसी और स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली के बीच ग्रुप बी का मैच आरंभ हुआ। इसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम के कप्तान जेपी ने हाईटेक हॉस्पिटल वाराणसी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम के आक्रमण के आगे हाईटेक की टीम 17.5 ओवर में 121 रन ही बना सकी।

इसे भी पढ़ें-Message : घर के बुजुर्गों की बात को कभी न करें अनसुना

स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली ने 8 विकेट से दर्ज की शानदार जीत

शिवम पटेल (45 रन, 39 गेंद, 6 चौके) और सम्राट (40 रन, 24 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंचा। स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली ने दो विकेट के नुकसान पर 19.1 में 122 रन बना कर 8 विकेट से मैच जीत लिया। स्पोर्ट्स स्टेडियम के दोनों विकेट रन आउट हुए। स्पोर्ट्स स्टेडियम की जीत में शिवांशु पांडेय (22 रन, 25 गेंद, 3 चौके), मोहित कुमार (46 रन, 44 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) और माजिद हसन खान (36 रन, 35 गेंद, 4 चौके) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली के लिए एक विकेट लेने के साथ नाबाद 36 रन बनाने वाले माजिद हसन खान को मैन आफ द मैच चुना गया।

इसे भी पढ़ें-डिप्टी डायरेक्टर कृषि ने आईजीआरएस पोर्टेल का बनाया मजाक, 24 घंटे में क्लीनचिट

विकास सिंह का तूफानी शतक, 67 गेंदों में 127 रन

Advertisment

टूर्नामेंट का आठवां मैच ग्रुप डी की टीमों ठेकेदार इलेवन बरेली व राजश्री क्लब बरेली के बीच खेला गया। इसमें ठेकेदार इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। इसमें विकास सिंह ने धुंआधार बल्लेबाजी की और मात्र 67 गेंदों पर 9 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 127 रन बनाए। ठेकेदार इलेवन के लिए सेहरावत (37 रन, 20 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) और अजय (30 रन, 11 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजश्री क्लब बरेली की टीम जल्द ही बिखर गई।

विशाल सिंह और सेहरावत ने झटके 4-4 विकेट

ओपनर वासिल सरताज को मैच के दूसरे ओवर में 2 रन के निजी स्कोर पर मोहित कनौजिया ने बोल्ड कर दिया। तब राजश्री का स्कोर 13 रन था। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और सभी खिलाड़ी 112 रन बना 14.4 ओवर में पवेलियन लौट गए। विशाल सिंह और सेहरावत ने 4-4 विकेट बांट कर राजश्री क्लब की बल्लेबाजी को बिखरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक विकेट मोहित को मिला जबकि एक खिलाड़ी रिटायर हर्ट हुआ। 67 गेंदों पर 9 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 127 रन बनाने विकास सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टूर्नामेंट में आज

22 फरवरी 2025
9वां मैच सुबह 9 बजेः एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी बनाम हाईटेक हास्पिटल वाराणसी (ग्रुप बी) 
10वां मैच दोपहर 12.30 बजेः एसजी कैंट मेरठ बनाम ठेकेदार इलेवन बरेली (ग्रुप डी)

Advertisment
Advertisment