Advertisment

पुलिस का 1 बार फिर half encounter, पार्सल ठेकेदार का हत्यारोपी गिरफ्तार

बारादरी क्षेत्र में पार्सल ठेकेदार अनुज पांडेय की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुली नौबत यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
half encounter
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेलीबारादरी क्षेत्र में पार्सल ठेकेदार अनुज पांडेय की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुली नौबत यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।

पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में घायल

मौके से पुलिस ने 12 बोर का तमंचा, एक फंसा हुआ खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। घायल आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। इसी दौरान नौबत ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और तमंचे से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिससे आरोपी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तमंचा बरामद करने के लिए नौबत यादव को भरतौल रोड स्थित खाली गोदाम के पास ले गई थी।

इसे भी पढ़ें-Negligence: बरेली में डाक्टर की लापरवाही, हाथ की सर्जरी में दी एनेस्थीसिया की ओवरडोज, चली गई MR की जान

फरार आरोपियों की तलाश जारी

इस हत्याकांड में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों दिनेश यादव, राजन, कामदेव, नन्हें, इसरार और सुनील कश्यप की तलाश की जा रही है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि एसआई रोहित शर्मा और हेड कांस्टेबल असलम की टीम ने घेराबंदी कर नौबत यादव को गिरफ्तार किया।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-केंद्रीय कुक्कुट अनुसंधान संस्थान और रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बीच व्यवसाय और रोजगार को बढ़ावा देने के समझौते पर हस्ताक्षर

पार्सल ठेकेदारी को लेकर विवाद

कुली 50 रुपये प्रति पार्सल की मांग कर रहे थे, जबकि अनुज और अतुल 20 रुपये प्रति पार्सल देने को तैयार थे। इसी विवाद के चलते कुलियों ने कई बार झगड़ा किया और धमकी दी थी। मृतक अनुज पांडेय और उसके भाई अतुल पांडेय ने बस अड्डे पर पार्सल ठेकेदारी शुरू की थी, जिससे कुलियों के साथ उनका विवाद चल रहा था।

इसे भी पढ़ें-निर्धारित मानक से कम थी गहराई

मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज

घटना के बाद अनुज और अतुल के पिता राजेश पांडेय बरेली पहुंचे और बारादरी थाने में सात कुलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। बुधवार को अनुज के शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें खुलासा हुआ कि 12 बोर के तमंचे से किए गए फायर में 16 छर्रे उसके सीने में धंस गए थे, जिससे उसकी मौत हुई।

Advertisment
Advertisment