/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/1003075542-2025-11-26-11-32-03.jpg)
सफवान मृतक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। बहेड़ी तहसील की कोतवाली क्षेत्र के देवरनियां के गांव रहपुरा गनीमत निवासी सेवानिवृत्ति दरोगा इरफान अहमद के 22 वर्षीय पुत्र सफ़वान की जॉर्जिया में एक हादसे में हादसे में मौत हो गई। सफ़वान जॉर्जिया में एमबीबीएस उसकी पढ़ाई करगया रहा था।
सफवान के साथ ये घटना 23 नवंबर को घटी थी। स्वजनों के अनुसार सफ़वान अपने दोस्तों के साथ यूनिवर्सिटी से बाहर एक पहाड़ी इलाके में घूमने गया था। इस दौरान उसका पहाड़ी से पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में चला गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सफ़वान की असमय मौत की खबर से उसके परिवार दोस्तों और सहपाठियों को गहरा सदमा लगा है। जॉर्जिया से मिली इस दुखद खबर के बाद उनके परिवार में मातम छा गया है। परिजनों ने बताया कि उनको यह जानकारी सफ़वान के दोस्तों द्वारा दी गई है। सफ़वान के पिता इरफान अहमद सेवानिवृत्ति दरोगा और उनकी 50 वर्षीय मां इस घटना से गहरे दुख में है इरफान अहमद ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे सफ़वान को डॉक्टर बनने का सपना देखा था और वह उनका सहारा था। अब वह दुनिया में नहीं रहा यह उनके लिए अपूरणीय क्षति है। वह अपने चार बहन भाइयों में तीसरे नंबर के थे। सफ़वान की दो बहनों की शादी हो चुकी है उनका छोटा भाई मुआज भी जॉर्जिया में पढ़ाई कर रहा था जो कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर भारत आया है। सफ़वान ने 2021 में यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की थी, रूस यूक्रेन युद्ध के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई जॉर्जिया के सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ यूरोप में जारी रखनी पड़ी। सफ़वान जॉर्जिया के सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ यूरोप में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट थे और जल्द ही भारत लौटने की योजना में लगे थे। सफ़वान की असमय मौत से न केवल उनके परिवार बल्कि उनके सहपाठी और मित्रों सहित पूरा गांव शोक की लहर में डूबा हुआ है। सफ़वान के परिवार ने भारत सरकार से अपील की है कि वह सफ़वान के शव को भारत वापस लाने में मदद करें ताकि वह उसे अंतिम विदाई दे सकें।
यह भी पढ़ें:-
Bareilly News: बरेली में मौलाना तौकीर रजा के करीबी पर एक्शन, बुलडोजर से तोड़ी गईं दुकानें
Bareilly News: इंसान को हमेशा धर्म का पालन करना चाहिए- कथा प्रवक्ता देवी हेमलता शास्त्री
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)