Advertisment

Bareilly News: इंसान को हमेशा धर्म का पालन करना चाहिए- कथा प्रवक्ता देवी हेमलता शास्त्री

छठवें दिवस खंडेलवाल कॉलेज बरेली में कथा सुनाते हुए देवी हेमलता ने कहा मानव जीवन में सम्मान और धर्म का पालन एक महत्वपूर्ण गुण है। जब हम दूसरों का सम्मान करते हैं, तो यह हमारी सोच और मूल्यों को प्रदर्शित करता है।

author-image
Akhilesh Sharma
1003047410

देवी हेमलता शास्त्री Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। छठवें दिवस खंडेलवाल कॉलेज बरेली में कथा सुनाते हुए देवी हेमलता ने कहा मानव जीवन में सम्मान और धर्म का पालन एक महत्वपूर्ण गुण है। जब हम दूसरों का सम्मान करते हैं, तो यह हमारी सोच और मूल्यों को प्रदर्शित करता है।

IMG-20251119-WA0462
खंडेलवाल कॉलेज में कथा सुनाते भक्त। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

देवी जी ने कहा कि भगवान राम का जीवन हमें सिखाता है कि चाहे परिस्थिति कैसी भी हो, हमें हर किसी का आदर करना चाहिए, चाहे वह अपने से छोटा हो या बड़ा, गरीब हो या अमीर। उन्होंने अपने जीवन में हर किसी का समान रूप से सम्मान किया, चाहे वह मित्र हो, शत्रु हो, या फिर साधारण नागरिक। देवी ने कहा धर्म की रक्षा का अर्थ है अपने कर्तव्यों और नैतिक मूल्यों को निभाना। भगवान राम ने कठिन परिस्थितियों में भी धर्म का पालन किया। उन्होंने जीवन में सत्य और धर्म की राह अपनाई और समाज को एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया।

जिंदगी में पराया कोई नहीं होता, सिर्फ मन का वहम है। भरोंसा रूका तो इंसान पराया होता जाता है, और सांसे रूकी तो शरीर पराया हो जाता है.! इंसान से प्रेम करो वस्तु से नहीं और वस्तु का उपयोग करो इंसान का नहीं.! 

इस मौके पर गिरधर गोपाल विनय खंडेलवाल अमरेश कुमार इंजीनियर पी सिंह श्रद्धा खंडेलवाल शशि खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे। कथा 20 नवम्बर तक चलेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

Bareilly News: सपा सुप्रीमो बरेली आकर गली गली घूमे, आला हजरत दरगाह नहीं आए...भुगतना पड़ेगा खामियाजा: मौलाना शहाबुद्दीन

Bareilly News: एसआरएमएस रिद्धिमा में पारिवारिक नाटक अलाना का मंचन, संदेश- जिंदगी में पैसे को नहीं, प्यार को दें प्राथमिकता

Bareilly News: बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन तथा पंचायत निर्वाचन कार्यों की समीक्षा, डीएम ने फार्मों की फीडिंग कराने के दिए निर्देश

Advertisment

Bareilly News: जीएम पूर्वोत्तर रेलवे ने इज्जतनगर मंडल का किया निरीक्षण, यात्रियों को एटीवीएम का प्रशिक्षण देने के निर्देश

Advertisment
Advertisment